मेरठः शहर में सोमवार को एक व्यक्ति ने थाने के बाहर खूब हल्ला किया. उसका आरोप था कि उसकी पत्नी उसे बिना बताए मायके चली आई है. मायके में ससुराल वाले उस पर हमला कर सकते हैं इसलिए वह थाने आ गया है. उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी दिलाई जाए वरना वह अपनी जान दे देगा.
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने पर सोमवार को गाजियाबाद के शादमा खान फरियाद लेकर पहुंचे. उनका कहना था कि उनका निकाह करीब 12 साल पहले मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली शबनम से हुआ था. उनमें पहले विवाद होता था तो दोनों पक्षों समझौता करा देते थे. इस बार शबनम से विवाद हुआ तो आठ दिन पहले वह उसे बिना बताए मायके चली आई है. अब वह ससुराल जाने से इनकार कर रही है.
शाजमा खान ने थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर रोते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी को लेने आया है. उसने बताया कि उसकी पत्नी ने पुलिस से उसकी शिकायत भी की है कि उसका पति आत्महत्या की धमकी देता है. उसने कहा कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. कहा कि वह बीमार है. उसकी पीठ में दर्द है. इसके बावजूद वह पत्नी को लेने गाजियाबाद से मेरठ आया है. उसने चेतावनी दी यदि पुलिस ने उसे उसकी पत्नी नहीं दिलवाई तो वह यहीं पर आत्मदाह कर अपनी जान दे देगा. इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए.
इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि पति को काफी समझाया गया है और शांत कराया गाय है. मियां बीवी में किस बात पर अनबन हुई है इसकी पड़ताल की जाएगी. उन्होंने कहा कि तहरीर लेकर उसे घर भेज दिया गया है. उसने शांति से घर जाने की बात कही है. कहा कि पति अपनी पत्नी के मायके जाने से बेहद दुखी है. कोशिश की जाएगी की उसका परिवार न टूटे. दोनों को राजी करने की कोशिश की जाएगी.