मेरठः जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदमपुर गांव में सोमवार को एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है. मृतक की बेटी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी को दबोच लिया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया.
मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि पति नसरुद्दीन और उसकी पत्नी फरजाना में अक्सर झगड़ा रहता था. काफी बार तो दोनों के झगड़े को शांत कराने पड़ोसी भी आते थे. आज भी किसी बात पर दोनों झगड़ रहे थे. दोपहर बाद नसरुद्दीन ने गुस्से में आकर घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर रस्सी से अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब घर से शोर बंद होने की आवाजें आनी बंद हो गईं तो मृतक की बेटी छत पर गई, जहां अपनी मां को अचेत अवस्था में देखकर उसकी चीख निकल गई.
मासूम के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंचे और पत्नी की हत्या के बाद बदहवास बैठे नसरूद्दीन को पकड़ लिया. इस बीच कुछ लोगों ने इस कृत्य के लिए उसे मारा पीटा भी. स्थानीय लोगों के द्वारा ही पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. हालांकि हत्या का आरोपी पति वहां से फरार हो गया था.
मृतक फरजाना के 6 बच्चे हैं. तालिब, शहजाद, फैजान समेत तीन बेटी हैं. बच्चों ने बताया कि बताया कि अम्मी और अब्बू के बीच आए दिन झगड़ा होता था. इसके बाद अम्मी के सात अब्बू मारपीट भी करते थे. वहीं, इस मामले में सीओ देवेश सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ेंः पीलीभीत में पत्नी ने डंडे से पीटकर पति को उतारा मौत के घाट, शराब के नशे में हुआ था विवाद