मेरठ: लॉकडाउन के अनलॉक होने को लेकर सबसे पहले मंदिर, मस्जिद समेत सभी इबादतगाह खोलने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि 8 जून से देशभर के अधिकतर हिस्सों में इबादतगाह भी खोल दिए जाएंगे.
418 तक पहुंचा मरीजों आंकड़ा
यूपी का मेरठ जिला रेड जोन में है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 418 पहुंच गई है, वहीं 27 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसी स्थिति में मेरठ में लॉकडाउन 5.0 के तहत छूट मिलने के कम आसार हैं. लॉकडाउन के खुलने को लेकर सबकी निगाह राज्य सरकारों के निर्णय पर टिक गई हैं. राज्य की गाइडलाइन आने के बाद मेरठ जिला प्रशासन जिले में छूट का मसौदा तैयार करेगा.
घर में रहकर नमाज अदा करें
जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन होने के चलते मेरठ में छूट मिलने की उम्मीद कम है. वहीं मस्जिदों की बात करें तो लोग चाहते हैं कि मस्जिद जल्द से जल्द खोल दी जाए. लोग मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन गांवों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाएंगे. शहर के काजी ने साफ कर दिया कि लोग अपने घरों पर ही रहकर अल्लाह की इबादत करें.