मेरठ: जनपद के गांव पावली खुर्द में शुक्रवार को तड़के घर में घुसकर एलएलबी के छात्र की गोलियां से भूनकर हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान के भाई और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
20 मई शुक्रवार को निरंकार पुत्र ताराचन्द निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सुबह उषा पत्नी नागेन्द्र एवं अंकुर पुत्र नागेन्द्र निवासी पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ द्वारा योजना बनाकर अभियुक्त सनी काकरान पुत्र नेगेन्द्र निवासी पावली खुर्द व उसके साथी अतुल निवासी चिंदौडी थाना इंचौली व संदीप द्वारा वादी के घर में घुसकर उनके पुत्र प्रयाग पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी.
इस सम्बन्ध में थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए कार्यवाही की गयी, जिसके तहत हत्याकांड में वांछित अंकुर पुत्र नागेन्द्र निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ व अभियुक्ता उषा पत्नी नागेन्द्र निवासी ग्राम पावली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ को एयरफोर्स स्टेशन, डाबका कट के पास से गिरफ्तार किया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर 14 दिन का रिमांड लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप