ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए तैयार किया डंडा प्रूफ हेलमेट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसएसपी अजय कुमार साहनी ने पुलिसकर्मियों को एक ऐसा हेलमेट वितरित किया, जो डंडा प्रूफ हैं. हेलमेट पहनकर पुलिसकर्मी खुश नजर आए.

etv bharat
डंडा प्रूफ है मेरठ पुलिस का हेलमेट.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:41 AM IST

मेरठ: मेरठ पुलिस ने एक हेलमेट तैयार किया है, जो डंडा प्रूफ है. सिपाही ने एक पुलिसकर्मी के सिर पर जमकर डंडों से वार कर हेलमेट की गुणवत्ता की चेकिंग भी की. डंडा मारकर हेलमेट की इस चेकिंग को लोग कौतूहल भरी निगाहों से देख रहे थे.

मेरठ पुलिस का डंडा प्रूफ हेलमेट.

हेलमेट चेकिंग के दौरान जिस पुलिसकर्मी के सिर पर हेलमेट लगा था वो कहते हुए नज़र आए कि बस करिए हो गया, लेकिन ये कवायद कई डंडे हेलमेट पर मारकर ही रुकी. एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कई पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरित किए. एसएसपी का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है. इसी कडी़ में पुलिसकर्मियों को हेलमेट बांटे गए हैं.

ये भी पढे़ं: मेरठ: मकान में संचालित हो रही हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

एसएसपी का कहना है कि डंडे और पत्थर से ये हेलमेट पुलिसकर्मियों को बचाएंगे. वहीं हेलमेट पहनकर पुलिसकर्मी भी खुश नज़र आए.

मेरठ: मेरठ पुलिस ने एक हेलमेट तैयार किया है, जो डंडा प्रूफ है. सिपाही ने एक पुलिसकर्मी के सिर पर जमकर डंडों से वार कर हेलमेट की गुणवत्ता की चेकिंग भी की. डंडा मारकर हेलमेट की इस चेकिंग को लोग कौतूहल भरी निगाहों से देख रहे थे.

मेरठ पुलिस का डंडा प्रूफ हेलमेट.

हेलमेट चेकिंग के दौरान जिस पुलिसकर्मी के सिर पर हेलमेट लगा था वो कहते हुए नज़र आए कि बस करिए हो गया, लेकिन ये कवायद कई डंडे हेलमेट पर मारकर ही रुकी. एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कई पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरित किए. एसएसपी का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है. इसी कडी़ में पुलिसकर्मियों को हेलमेट बांटे गए हैं.

ये भी पढे़ं: मेरठ: मकान में संचालित हो रही हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

एसएसपी का कहना है कि डंडे और पत्थर से ये हेलमेट पुलिसकर्मियों को बचाएंगे. वहीं हेलमेट पहनकर पुलिसकर्मी भी खुश नज़र आए.

Intro:डंडा प्रूफ है मेरठ पुलिस का ये हेलमेट....सिपाहियों ने पुलिसकर्मियों के सिर पर लगे हेलमेट पर डंडा मारकर की चेकिंग...


Body:डंडा प्रूफ है मेरठ पुलिस का ये हेलमेट....सिपाहियों ने पुलिसकर्मियों के सिर पर लगे हेलमेट पर डंडा मारकर की चेकिंग...सिपाही ने एक पुलिसकर्मी के सिर पर जमकर डंडों से वार करके हेलमेट की गुणवत्ता चेक की..हालांकि डंडा मारकर हेलमेट की इस चेकिंग को देखकर लोग कौतूहल भरी निगाहों से देख रहे थे कि ये कैसी हेलमेट चेकिंग हो रही है.......हेलमेट चेकिंग के दौरान जिस पुलिसकर्मी के सिर पर हेलमेट लगा था वो कहते हुए नज़र आए कि बस करिए हो गया लेकिन ये कवायद कई डंडे हेलमेट पर मारकर ही  रुकी....मेऱठ के एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरित किए..एसएसपी का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर को मेनटेन रखने के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है....इसी कडी़ में आज पुलिसकर्मियों को हेलमेट बांटे गए हैं...एसएसपी का कहना है कि डंडे और पत्थर से ये हेलमेट पुलिसकर्मियों को बचाएंगे...हेलमेट पहनकर पुलिसकर्मी भी ख़ुश नज़र आए..गौरतलब है कि मेरठ हाई सेन्सिटिवी ज़ोन में आता है..आए दिन यहां हंगामे जैसे हालात बन जाते हैं....कई बार ऐसा भी हुआ है कि पुलिसकर्मियों की जान पर बन आई...ऐसे हालातों से अब पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखेगा ये हेलमेट...


बाइट अजय साहनी एसएसपी मेरठ


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.