मेरठ: जनपद में टीबी का सर्वे करने के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोहल्ले के लोगों ने बंधक बनाने का प्रयास किया. विरोध को देखते हुए सर्वे टीम यहां से खाली हाथ वापस लौट गई.
स्वास्थ्य विभाग टीम के सदस्यों ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. टीम के सदस्यों का कहना है कि करीब 2 घंटे तक लोगों ने उन्हें सर्वे का कार्य नहीं करने दिया. विरोध को देखते हुए बाद में टीम के सदस्य वापस आ गए.
इसे भी पढ़ें:-भारत-अमेरिका साझेदारी पर ट्रंप मोदी के बीच व्यापक वार्ता होगी
लोगों को कुछ गलतफहमी हो गई थी, इसलिए उन्होंने टीबी की बीमारी का सर्वे करने गई टीम का विरोध किया. यह सर्वे हर साल किया जाता है, जो सदस्य सर्वे के लिए गए थे उन्हें गली के सभी लोग जानते हैं.
प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य कर्मचारी