मेरठ: जिले के एवरेस्ट गेस्ट हाउस के मैनेजर ने अपने परिवार के साथ होटल में सुसाइड कर लिया. इस घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम बच्ची अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. शुरूआती छानबीन में मौत की वजह आपसी गृह क्लेश सामने आ रही है.
पढ़ें पूरा मामला
घटना मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के एवरेस्ट गेस्ट हाउस की है. यहां अरविंद नाम का शख्स पिछले कुछ दिनों से मैनेजर के पद पर काम कर रहा था. गुरूवार सुबह होटल के ही कमरे में अरविंद का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ दिखाई दिया. मैनेजर के होटल में सुसाइड करने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा खोला तो बेड पर पत्नी का शव पड़ा हुआ था. मासूम बच्ची भी बेहोशी की हालत में थी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुसाइड के तथ्यों की छानबीन के लिए फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची. शुरूआती छानबीन में रता चला है कि पति-पत्नी के आपसी झगड़ों के चलते अरविंद ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस अधिकारी अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही सही घटनाक्रम खुलकर सामने आ पाएगा.