मेरठ: लॉकडाउन के बीच बारात लेकर हापुड़ जा रहे दूल्हे और बारातियों को पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दूल्हे की कार समेत अन्य सभी वाहनों का चालान कर वापस भेज दिया.
आप को बता दें, कि दूल्हा मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह अपनी बारात लेकर हापुड़ जा रहा था, जबकि शहर में लॉकडाउन है. 12 बजे के बाद घर से निकलने के आदेश नहीं है. ऐसे में जब पुलिस ने एक साथ कई कारों को आते देखा तो उन्हें रोक लिया.
एक कार में दूल्हा और उसके साथी सवार थे, जबकि दूसरी कारों में बाराती सवार थे. पुलिस ने सभी को रोककर लॉकडाउन की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने उनका चालान किया और वापस भेज दिया. फिलहाल इस संबंध में दूल्हा पक्ष कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
इसे भी पढे़ं-मेरठ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 48 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 450 गाड़ियों का हुआ चालान