मेरठ: कोरोना महामारी के चलते एक तरफ लोग अपनी शादियां बेहद सादगी से कर रहे हैं. वहीं मेरठ में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल यहां शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर घर पहुंचा. इस दौरान नई दुल्हन को देखने की लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
लावड़ क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी नितिन पुत्र देवेंद्र की मंगलवार को शादी हुई. नितिन हैदराबाद में ठेकेदारी का काम करता है. उसकी शादी गढ़मुक्तेश्वर निवासी कृष्णपाल की बेटी जाह्नवी से तय हुई थी. नितिन बारात में चंद बाराती लेकर दुल्हन के घर गढ़मुक्तेश्वर पहुंचा. यहां शादी की सभी रस्म पूरी होने के बाद वह अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में विदा कराकर अपने गांव लेकर पहुंचा. गांव में हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए एक अस्थायी हैलीपैड बनाया गया था. दुल्हन जब गढ़मुक्तेश्वर से विदा होने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठी तब दुल्हन पक्ष के लोगों में भी खुशी दिखाई दी.
जब नितिन अपनी दुल्हन को लेकर अपने गांव पहुंचा तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए महिलाएं और बच्चे अपनी छतों पर चढ़ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने तस्वीरें भी खींची. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को संभाला.