मेरठ: योगी सरकार में मंगलवार को प्रदेश की जनता के लिए बजट पेश किया. इसमें मेरठ को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है.
मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किया चयनित
योगी सरकार ने 2020-21 सत्र के लिए मंगलवार सदन में आम बजट पेश किया. इसमें उन्होंने मेरठ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा समेत शाहजहांपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है.
ईटीवी ने जिले में आमजन से इस बारे में बातचीत की तो यह लोग खुशी से फूले नहीं समाए. मेरठ को स्मार्ट सिटी के रूप में बनने पर शहर की सड़कें बिजली, पानी, सफाई, सुरक्षा और परिवहन की सुविधाएं बेहतर हो जाएंगे.
इसके अलावा अन्य फायदों की अगर बात करें तो 100 परसेंट जल आपूर्ति लाइन सीवरेज लाइन अंडरग्राउंड बिजली का सिस्टम और इंटीग्रेटेड रोड ट्रैफिक सिस्टम विकसित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद नेशनल हाईवे-9 पर बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत