मेरठ: शोभित विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को उपाधि बांटी. कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत कर की गई. कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग द्वारा सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षा की शपथ दिलाई गई.
ये भी पढ़ें: मेरठ: केरल से लौटी युवती का लिया गया सैम्पल, जांच के लिए भेजा गया दिल्ली
शिक्षण संस्थाएं बेहतर होगी तभी देश के युवा भी होंगे बेहतर
मुख्य अतिथि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय में आना अपनी मां की गोद में आने जैसा है. विश्वविद्यालय में आकर बुढ़ापे की अनुभूति कम हो जाती है. अगर आज छात्रों को एम्पावर होना है तो यह केवल शिक्षा से ही मुमकिन है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को दान देना है तो शिक्षण संस्थाओं को दें, क्योंकि अगर हमारे देश की शिक्षण संस्थाएं बेहतर होगी तभी हमारे देश के युवा भी बेहतर होंगे.