मेरठ: मध्यप्रदेश की रहने वाली एक युवती ने जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि युवक ने लगभग एक साल पहले उससे शादी की और इस बीच उसका शारीरिक शोषण करता रहा. युवती ने बताया कि एक माह पूर्व युवक उसे गुरुग्राम में छोड़कर वापस मेरठ लौट आया.
इस बीच युवती और युवक के बीच कई बार फोन पर बात हुई. जब बातों से दोनों के बीच मामला नहीं सुलझा तो युवती दो दिन पूर्व मेरठ पहुंच आई. यहां वह बीती रात युवक के घर पहुंची और युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. जब प्रेमी के परिजन और खुद प्रेमी ने उसे अपनाने से मना कर दिया तो युवती धरने पर बैठ गई. युवती पूरी रात युवक के घर के बाहर धरने पर बैठी रही, इस दौरान युवक के घरवाले ताला लगाकर कहीं चले गए.
तीन साल से है प्रेम संबंध
युवती ने बताया कि वह मध्यप्रदेश की रहने वाली है. वह गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी करती है. युवक भी उसी कंपनी में नौकरी करता है. युवती के अनुसार उन दोनों की मुलाकात तीन साल पहले हुई. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्रेम संबंध स्थापित हो गया. युवती का कहना है कि करीब एक पहले दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे थे.
इसे भी पढ़ें- सावधान ! सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ सकता है भारी
युवती का आरोप है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक अब उसे छोड़ना चाहता है. युवती का दावा है कि उसके पास शादी के सभी फोटोग्राफ सबूत के तौर पर मौजूद हैं. रातभर पर धरने पर बैठ रहने के बाद युवती को स्थानीय लोगों ने समझाकर थाने भेज दिया, जहां युवती ने युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है.
पुलिस ने कहा दोनों के बीच चल रहा तलाक का मुकदमा
गंगानगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसके चलते पुलिस इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है. फिलहाल युवती को कार्रवाई का आसश्वन देकर घर भेज दिया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच उपरान्त ही कोई कार्रवाई की जाएगी.