मेरठ: हैदराबाद के तेलंगाना में एक चिकित्सक के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बावजूद देश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद के कंकरखेड़ा में गुरुवार को सामने आया है. यहं एक युवती के साथ दुष्कर्म होने की आंशका जताई जा रही है. युवती बदहवास हालत में दिल्ली देहरादून हाईवे पर पड़ी मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया. युवती को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जता रही है.
जानें पूरा मामला-
- उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की वारदाते सामने आई है.
- मेरठ में गुरुवार को सुबह के समय एक युवती बदहवास हालत में हाईवे पर मिली.
- पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस के अनुसार युवती मानसिक विक्षिप्त है.
- मामले की जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवती बरेली जिले की रहने वाली है.
- वह अपनी एक सहेली के साथ दवा लेने के लिए मेरठ आई थी. यहां वह अपनी सहेली से किसी तरह बिछड़ गई.
- युवती को ट्रक चालकों ने बैठा लिया और दिल्ली देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा के शोभापुर क्षेत्र में सनसिटी रिसॉर्ट के पास फेंककर फरार हो गए.
युवती से सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. युवती को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी