मेरठ: जिले में एक युवक के शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सोमवार को दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने पंचायत कर युवती की अस्मत की कीमत दो लाख रुपये आंक दी. पंचायत ने दुष्कर्म के आरोपी पर दो लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही उसे तीन साल तक गांव से बाहर निकालने का फरमान जारी कर दिया. आरोपी युवक दुष्कर्म के खुलासे के बाद से ही गायब है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया था. पंचायत का यह फरमान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इतना सब होने के बाद भी पुलिस इस मामले में अंजान बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार
प्रेम जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म
मेरठ के थाना सरधना इलाके के युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर उसे शादी का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध भी बना लिए. जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई. युवती के गर्भवती होने का पता चला तो युवक ने एक हफ्ते पहले गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर की मदद से उसका गर्भपात करा दिया.
तबियत बिगड़ने पर हुआ खुलासा
गर्भपात के दो दिन बाद युवती की हालत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजन युवती को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने युवती का गर्भपात होने की बात कही. यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने युवती पर दबाव बना कर पूछा तो उसने परिजनों को सब कुछ बता दिया. युवती के साथ दुष्कर्म का खुलासा होने पर आरोपी युवक गांव से फरार हो गया. इसके साथ ही झोलाछाप डॉक्टर भी दुकान पर ताला लगाकर अंडरग्राउंड हो गया है.
पंचायत ने 3 साल गांव से बाहर रहने का सुनाया फरमान
मामला दो संप्रदाय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इससे युवती पक्ष के लोगों में रोष बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों की एक पंचायत आयोजित की गई. पंचायत में मामले को निपटाने का प्रस्ताव रखा गया. जिम्मेदार लोगों ने घण्टों तक विचार-विमर्श किया और पंचायत में पंचों ने आरोपी युवक को तीन साल तक गांव से बाहर रहने का फरमान सुना दिया. साथ ही उस पर दो लाख रुपये का दंड भी लगाया. पंचायत का यह फरमान इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस को नहीं मामले की जानकारी
पंचायत के इस फरमान को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया. सीओ सरधना आरपी शाही का कहना है कि अभी तक युवती के साथ दुष्कर्म की कोई शिकायत नहीं आई है. ना ही पंचायत होने की कोई सूचना है. अगर इस मामले से संबंधित कोई शिकायत आती है, तो जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.