मेरठ: जिले के थाना गंगानगर पुलिस और एसओजी की टीम ने नकली नोट सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह के छह सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तकरीबन 15 लाख से ज्यादा जाली नोट बरामद किये गये. पुलिस मशीनों से जाली नोटों की गिनती कर रही है.
पुलिस ने आरोपियो से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं. इसका मुख्य मास्टरमाइंड मोहसिन नाम का आरोपी बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह गैंग जाली नोटों को मार्केट में सप्लाई के लिए 500 का नोट ओरिजिनल लेने के बाद बदले में 1000 जाली नोट दिया करते थे.
इसे भी पढ़े-लड़की बन ऑनलाइन ठगी करने वाला विदेशी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस ने इस गिरोह का पता लगाने के लिए खुद एसओजी के एक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जाली नोट के बदले आरोपी को ओरिजिनल नोट दिया. इस दौरान पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही भारी संख्या में जाली नोट भी बरामद किए . फिलहाल अभी मशीनों से जाली नोटों को गिना जा रहा है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत