मेरठः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी से जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में कांग्रेस 'जयभारत महासम्पर्क अभियान' के माध्यम जनता के बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद शनिवार (Salman Khurshid) मेरठ में अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti in Meerut) पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने तालिबान अफगानिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया. सरकार अफगानिस्तान तालिबान के मामले में हमसे बात करें तो हम सुझाव देंगे. अब हमारी नीति क्या होनी चाहिए सरकार इस बारे में उनसे बात करे तो वो सुझाव दें. क्योंकि ये सामरिक सुरक्षा एक मसला है. उन्होंने कहा कि वो सरकार की अवश्य मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की सम्पूर्ण फॉरेन पॉलिसी फेल हैं. देश में अलग अलग राज्यों में अफगानी छात्र अध्ययनरत हैं, इस वक्त सरकार को इन लोगों की हर मुमकिन मदद करनी चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सरकार बात छुपाएगी या राजनीतिक फायदे के कुछ कर रही है तो वो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में भारत के लोग फंसे हैं, सरकार को उनकी चिंता करनी चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंग्रेस के अध्यक्ष को लेकर सभी सवाल करते हैं. लेकिन कभी कोई कम्युनिस्ट या बहुजन समाज पार्टी से ये सवाल नहीं पूछता. उन्होंने कहा कि उनकी नेता सोनिया गांधी हैं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम कोई NGO नहीं हैं, हम एक राजनीतिक पार्टी हैं. कांग्रेस ने देश को एक नेतृत्व देने दिशा देने में अहम योगदान निभाया है.
बता दें कि 15 अगस्त को अमर जवान ज्योति प्रज्वलित हो गई थी. ऐसे में अब अमर जवान ज्योति को नमन करने के लिए शहीद स्मारक पर सलमान खुर्शीद पहुंचे. यहां उन्होंने 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले 85 सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र कमेटी शनिवार को जिले में पहुंची. कमेटी ने पार्टी नेताओं,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. मीटिंग के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सलमान खुर्शीद ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए जाने वाले चुनावी घोषणा पत्र के सिलसिले में भी चर्चा की. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र कमेटी में शामिल सलमान खुर्शीद कांग्रेस के अलावा प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे विवेक बंसल राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियां बनाई.
इसे भी पढ़ें-UP विधानसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस की प्रदेश चुनाव कमेटी गठित, 38 सदस्यों को किया शामिल
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस ने राज्य के सभी जिलों में 19 से 21 अगस्त के बीच में 75 घंटे तक महासंपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता गांव-गांव पहुंचकर मौजूदा सरकारी की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं. वहीं 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपील कर रहे हैं.