मेरठ: जिले में शनिवार को पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. उनके निधन से शिक्षक संघ में शोक की लहर है. वह मेरठ- सहारनपुर खंड सीट से 8 बार शिक्षक संघ से एमएलसी रह चुके हैं. उन्हें साल 2020 में भाजपा प्रत्याशी से पहली बार हार का सामना करना पड़ा. रविवार को उनके अंतिम संस्कार में जनप्रतिनिधियों सहित शिक्षक संघ के कई नेता मौजूद रहें.
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश शर्मा शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चल रहे प्रदेशव्यापी धरने में भी शामिल हुए थे. देर रात को हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. रविवार की शाम मेरठ के सूरजकुंड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद रहें.
बता दें कि वह मूल रूप से जिला बागपत के सूझती गांव के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ लंबे समय से मेरठ के शास्त्रीनगर के बी ब्लाक में रह रहे थे. उनके दो बेटे हैं. पहला बेटा मेरठ में न्यूरो सर्जन है, जबकि दूसरा बेटा बैंगलौर में इंजीनियर है. वहीं एक बहु चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय में प्रोफेसर और एक स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के पद पर तैनात है.
8 बार चुने गए एमएलसी
1970 के दशक में शिक्षक एवं प्रिंसिपल रहे ओपी शर्मा मेरठ खंड क्षेत्र से विधान परिषद का पहला चुनाव जीता था. उसके बाद वह मेरठ-सहारनपुर विधान परिषद सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीते.