मेरठः बीजेपी नेता और सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम (Former BJP MLA Sangeet Som) ने रविवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. इस मौके पर आतंकवाद और फंडिंग को लेकर उन्होंने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में भी हमास (Hamas) जैसा नया संगठन खड़ा करने के लिए फंडिंग इकट्ठी की जा रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि AMU जैसी संस्थाएं तो सिर्फ आतंक का पाठ पढ़ा रही हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) पर ताला डाल देना चाहिए.
रविवार को मेरठ के साकेत स्पोर्ट्स क्लब में क्षत्रिय चेतना चिंतन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम ने भाग लिया. हमास का समर्थन करने वाले भी आतंकी हैं. हमास के लिए AMU से लेकर कश्मीर में नारेबाजी हो रही है. AMU जैसी संस्थाएं तो सिर्फ आतंक का पाठ पढ़ा रही हैं. वह बोले हमास जो बमबारी कर रहा है, वैसे हालात भारत में भी होते लेकिन यहां क्योंकि देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथ में है, जो भी हमास का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.
संगीत सोम ने कहा कि एक समुदाय विशेष देशभर में हर सप्ताह पैसा इकट्ठा कर रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्हें लगता है कि कहीं ऐसा तो नहीं हो रहा कि इस पैसे से हमास जैसा संगठन तैयार किया जा रहा है. संगीत सोम ने कहा कि इससे पहले भी लव जेहाद के मामले को उन्होंने ही उठाया था जो कि सही निकला था. अब इस मामले की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इस पर चिंतन करना होगा कि आज हम यहां क्यों इकट्ठे हुए हैं. संगीत सोम ने कहा कि आज पश्चिमी यूपी में स्थिति खराब है.
ये भी पढे़ंः संगीत सोम बोले, अखिलेश यादव कुछ दिनों में आस्ट्रेलिया चले जाएंगे