मेरठः बसपा ने आगामी निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे प्रशांत गौतम ने रविवार को अपने साथियों के साथ फिर बसपा में शामिल हो गए.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से मात खाई बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने निकाय चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए बसपा के पुराने सलाहकारों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. रविवार को फूलबाग कॉलोनी स्थित बसपा के जिला कार्यालय में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री प्रशांत गौतम ने अपने समर्थकों के साथ फिर से बसपा का दामन थाम लिया.
बता दें, कि एक समय प्रशांत गौतम की गिनती बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी नेताओं में होती थी. वह मेरठ जनपद के चार बार जिलाध्यक्ष रहे. जोन प्रभारी के साथ-साथ सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के भी प्रभारी रहे. उन्होंने उत्तराखंड और दिल्ली राज्य में बसपा के प्रभारी का दायित्व संभाला. प्रशांत गौतम के साथ कई गांवों के ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और नगर पालिका सभासद भी बसपा में शामिल हुए.
पढ़ेंः रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, 2024 की तैयारी में जुटी पार्टी
बसपा के प्रदेश प्रभारी राजकुमार गौतम ने कहा कि प्रशांत गौतम और उनके साथियों के पार्टी में शामिल होने से जो खालीपन था वह दूर होगा. प्रशांत गौतम को बसपा का कैडर बढ़ाने के साथ जमीनी स्तर पर काम करने की अच्छी जानकारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप