ETV Bharat / state

Haji Yakub Qureshi Mafia: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को किया माफिया घोषित

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब करैशी (Haji Yakub Qureshi Mafia) को प्रदेश का अपराध माफिया घोषित किया है. वहीं, अब शासन स्तर पर याकूब करैशी की निगरानी की जाएगी.

Haji Yakub Qureshi Mafia
Haji Yakub Qureshi Mafia
जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह

मेरठ: चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और शारिक को प्रदेश का अपराध माफिया घोषित किया गया है. बताया जा रहा है कि याकूब पर 15 तो शारिक पर लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि अब दोनों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि 31 मार्च को याकूब की फैक्ट्री में मेरठ पुलिस द्वारा छापा मारा गया था. जिसमें कई सौ कुंटल मीट बरामद हुआ था. उसके बाद उस मीट को अलग-अलग दो लैब में भेजा गया था. जिसके बाद थाना खरखोदा में याकूब के परिवार सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही 10 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई थी. लेकिन याकूब के दोनों बेटे और उसकी पत्नी फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान याकूब के छोटे बेटे भूरा उर्फ फिरोज को मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. मेरठ पुलिस ने उससे पूछताछ में याकूब और उसके भाई इमरान के बारे में पूछा था. लेकिन फिरोज का कहना था मुकदमा लिखे जाने के बाद से वह अपने परिवार के साथ नहीं था. उसके बाद फिरोज को जेल भेज दिया गया था.

एसएसपी रोहित सिंह ने आगे कहा कि 6 जनवरी को याकूब और उसे दूसरे बेटे इमरान को गिरफ्तार किया गया. 7 जनवरी को उन्हें गैंगस्टर कोर्ट मे पेश कर जेल भेजा गया था. लेकिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए याकूब और शारिक को प्रदेश का अपराध माफिया घोषित किया गया है. एसएसपी ने बताया कि दोनों के कारनामों की लिस्ट बनाकर लखनऊ भेज दी गई है. ऐसे में दोनों की निगरानी शासन स्तर पर ही होगी.

यह भी पढ़ें- Khelo India University Games : यूपी में रखी जाएगी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजनों की नींव

जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह

मेरठ: चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और शारिक को प्रदेश का अपराध माफिया घोषित किया गया है. बताया जा रहा है कि याकूब पर 15 तो शारिक पर लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि अब दोनों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि 31 मार्च को याकूब की फैक्ट्री में मेरठ पुलिस द्वारा छापा मारा गया था. जिसमें कई सौ कुंटल मीट बरामद हुआ था. उसके बाद उस मीट को अलग-अलग दो लैब में भेजा गया था. जिसके बाद थाना खरखोदा में याकूब के परिवार सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही 10 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई थी. लेकिन याकूब के दोनों बेटे और उसकी पत्नी फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान याकूब के छोटे बेटे भूरा उर्फ फिरोज को मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. मेरठ पुलिस ने उससे पूछताछ में याकूब और उसके भाई इमरान के बारे में पूछा था. लेकिन फिरोज का कहना था मुकदमा लिखे जाने के बाद से वह अपने परिवार के साथ नहीं था. उसके बाद फिरोज को जेल भेज दिया गया था.

एसएसपी रोहित सिंह ने आगे कहा कि 6 जनवरी को याकूब और उसे दूसरे बेटे इमरान को गिरफ्तार किया गया. 7 जनवरी को उन्हें गैंगस्टर कोर्ट मे पेश कर जेल भेजा गया था. लेकिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए याकूब और शारिक को प्रदेश का अपराध माफिया घोषित किया गया है. एसएसपी ने बताया कि दोनों के कारनामों की लिस्ट बनाकर लखनऊ भेज दी गई है. ऐसे में दोनों की निगरानी शासन स्तर पर ही होगी.

यह भी पढ़ें- Khelo India University Games : यूपी में रखी जाएगी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजनों की नींव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.