ETV Bharat / state

पूर्व बसपा सांसद के भाई पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, जांच टीम गठित - पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक

मेरठ जिले के पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई पर सरकारी जमीन कब्जा कर घर बनाने का आरोप, मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने दिए जांच के आदेश

ETV BHARAT
राशिद अखलाक मेरठ
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 2:12 PM IST

मेरठः जिले के पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई पर सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने भी मेरठ के आयुक्त को मामले की जांच करके कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. इस पर आयुक्त ने ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

उप्र. अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक पर सरकारी को जमीन को कब्जा कर घर निर्माण करने, नाले को पाटने और नगर निगम की भूमि पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को ट्राली में रखकर सड़क पर रखवाने का आरोप लगाया है.


मुकेश सिद्धार्थ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यसभा सांसद ब्रजलाल से शिकायत की है. शिकायत में मुकेश ने कहा कि राशिद अखलाक की वजह से रास्ता अवरूद्ध हो गया है और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ब्रजलाल ने मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह से जांच कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

कानपुर हिंसा: नफरत फैलाने के आरोप में भाजयुमो नेता 'लाला' गिरफ्तार, भड़काऊ पोस्ट डालने पर पुलिस की कार्रवाई

इस पर मेरठ मंडल के आयुक्त ने एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर और अपर नगर आयुक्त की तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इस जांच को एक महीने में पूरी करके रिपोर्ट आयुक्त को सौंपेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जिले के पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई पर सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. भाजपा के राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने भी मेरठ के आयुक्त को मामले की जांच करके कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. इस पर आयुक्त ने ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

उप्र. अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक पर सरकारी को जमीन को कब्जा कर घर निर्माण करने, नाले को पाटने और नगर निगम की भूमि पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर को ट्राली में रखकर सड़क पर रखवाने का आरोप लगाया है.


मुकेश सिद्धार्थ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यसभा सांसद ब्रजलाल से शिकायत की है. शिकायत में मुकेश ने कहा कि राशिद अखलाक की वजह से रास्ता अवरूद्ध हो गया है और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ब्रजलाल ने मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह से जांच कर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

कानपुर हिंसा: नफरत फैलाने के आरोप में भाजयुमो नेता 'लाला' गिरफ्तार, भड़काऊ पोस्ट डालने पर पुलिस की कार्रवाई

इस पर मेरठ मंडल के आयुक्त ने एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी सिटी विनीत भटनागर और अपर नगर आयुक्त की तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इस जांच को एक महीने में पूरी करके रिपोर्ट आयुक्त को सौंपेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.