ETV Bharat / state

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे को जेल भेजा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:46 PM IST

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज याकूब को जेल भेज दिया गया है. कोर्ट ने फिरोज याकूब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत का (14 days judicial custody to Firoz Yakub) आदेश दिया है. फिरोज गैंगस्टर का आरोपी है.

etv bharat
etv bharat

मेरठ: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज याकूब को मंगलवार को कोर्ट में पेश (BSP former minister Yakub Qureshi son jailed) किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिरोज याकूब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पिछले 7 महीने से फरार फिरोज याकूब पर 25 हजार का ईनाम था.

अवैध मीट प्लांट संचालन मामले में फिरोज याकूब (Firoz Yakub sent to jail) को आरोपी बनाया गया है. मंगलवार को फिरोज याकूब को खरखौदा पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. फिरोज याकूब उर्फ भूरा को पुलिस गिरफ्तार करके कोर्ट ले गई. 31 मार्च को मेरठ पुलिस ने बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर अवैध मीट बरामद किया था.

जिसके बाद अवैध रूप से मीट प्लांट संचालन के मामले में 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. 10 लोग मौके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिए गए. याकूब फैमिली पर पहले ईनाम घोषित किया गया और अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. पुलिस पिछले 7 महीने से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं, गाजियाबाद से याकूब के बेटे फिरोज को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिरोज याकूब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


पढ़ें- टीचर को I love you बोलने के 4 दिन बाद जागा शिक्षा विभाग, स्कूलों में मोबाइल पर पाबंदी

मेरठ: बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज याकूब को मंगलवार को कोर्ट में पेश (BSP former minister Yakub Qureshi son jailed) किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिरोज याकूब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पिछले 7 महीने से फरार फिरोज याकूब पर 25 हजार का ईनाम था.

अवैध मीट प्लांट संचालन मामले में फिरोज याकूब (Firoz Yakub sent to jail) को आरोपी बनाया गया है. मंगलवार को फिरोज याकूब को खरखौदा पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. फिरोज याकूब उर्फ भूरा को पुलिस गिरफ्तार करके कोर्ट ले गई. 31 मार्च को मेरठ पुलिस ने बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर अवैध मीट बरामद किया था.

जिसके बाद अवैध रूप से मीट प्लांट संचालन के मामले में 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. 10 लोग मौके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिए गए. याकूब फैमिली पर पहले ईनाम घोषित किया गया और अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. पुलिस पिछले 7 महीने से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं, गाजियाबाद से याकूब के बेटे फिरोज को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फिरोज याकूब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.


पढ़ें- टीचर को I love you बोलने के 4 दिन बाद जागा शिक्षा विभाग, स्कूलों में मोबाइल पर पाबंदी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.