ETV Bharat / state

मेरठ में विदेशी महिला से मारपीट, चलती कार से दोस्तों ने फेंका - मेरठ पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हरिद्वार-ऋषिकेश से घूमकर वापस दिल्ली लौट रही एक विदेशी महिला के साथ उसके ही दोस्तों ने मारपीट की और उसे चलती कार से फेंक कर फरार हो गए. विदेशी महिला ने दोस्तों के खिलाफ थाना दौराला में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 11:07 AM IST

मेरठ: हरिद्वार-ऋषिकेश से घूमकर अपने दोस्तों के साथ वापस दिल्ली लौट रही एक विदेशी महिला के साथ उसके ही दोस्तों ने मारपीट की और उसे चलती कार से फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाना दौराला में आरोपी दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने महिला को वापस दिल्ली भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला अफगानिस्तान की रहने वाली है, जो फिलहाल कुछ दिनों से दिल्ली के भोगल में रह रही है. यह महिला अपने दोस्त मोहम्मद मुल्ला, सददीक, मुस्तफा और तब्सुम के साथ शनिवार की देर रात ऋषिकेश से वापस दिल्ली लौट रही थी. वापस लौटते समय सिवाया टोल प्लाजा के पास इनकी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. महिला का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट कर उसे कार से फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे.


सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस अफगानी महिला को लेकर थाने पहुंची. पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी. महिला का आरोप है कि उसके साथी उसके साथ मारपीट कर उसका सामान भी अपने साथ ले गए. महिला ने अपने दोस्तों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. आवश्यक कार्रवाई के बाद थाना पुलिस ने महिला को एक महिला पुलिसकर्मी के साथ रात में ही दिल्ली भेज दिया.


सीओ दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि अफगानी महिला ने अपने दोस्तों पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. उसकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है.

मेरठ: हरिद्वार-ऋषिकेश से घूमकर अपने दोस्तों के साथ वापस दिल्ली लौट रही एक विदेशी महिला के साथ उसके ही दोस्तों ने मारपीट की और उसे चलती कार से फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाना दौराला में आरोपी दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने महिला को वापस दिल्ली भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला अफगानिस्तान की रहने वाली है, जो फिलहाल कुछ दिनों से दिल्ली के भोगल में रह रही है. यह महिला अपने दोस्त मोहम्मद मुल्ला, सददीक, मुस्तफा और तब्सुम के साथ शनिवार की देर रात ऋषिकेश से वापस दिल्ली लौट रही थी. वापस लौटते समय सिवाया टोल प्लाजा के पास इनकी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. महिला का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट कर उसे कार से फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे.


सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस अफगानी महिला को लेकर थाने पहुंची. पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी. महिला का आरोप है कि उसके साथी उसके साथ मारपीट कर उसका सामान भी अपने साथ ले गए. महिला ने अपने दोस्तों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. आवश्यक कार्रवाई के बाद थाना पुलिस ने महिला को एक महिला पुलिसकर्मी के साथ रात में ही दिल्ली भेज दिया.


सीओ दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि अफगानी महिला ने अपने दोस्तों पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. उसकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.