मेरठ: ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे बाइक सवार दो विदेशी पर्यटकों को जिले के कांवड़ मार्ग नानू पुल पर एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक जर्मनी के बर्लिन के रहने वाले सकूबर्ड तथा उनकी साथी एस्ट्रिड जॉन बोटे जोरदार टक्कर लगने से घायल हो गये. टक्कर मारने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गए.
25 सितंबर को भारत घूमने आये थे दोनों विदेशी पर्यटक
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को सरधना के ईश्वर नर्सिंग होम में भर्ती कराया. ईश्वर नर्सिंग होम के डॉक्टर सुनील त्यागी ने बताया के दोनों विदेशियों को पैर में चोट आई है. घायल विदेशी ने बताया कि वह दिल्ली के निरंजन पार्क में किराए के मकान में रहते हैं. दोनों 25 सितंबर को भारत घूमने आए थे. पुलिस ने घायलों के पासपोर्ट वीजा चेक कर उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया है.