ETV Bharat / state

मेरठ: ड्रग विभाग का छापा, 25 लाख की नकली दवा बरामद - नकली दवा कारोबारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई

यूपी के मेरठ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने नकली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की. विभाग ने लगभग 25 लाख रुपये की नकली दवाओं को बरामद किया है. इस दौरान विभाग की टीम पर हमला भी हुआ. कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की छापेमार कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की छापेमार कार्रवाई.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:16 PM IST

मेरठ: जिले के लिसाड़ीगेट के स्टेट बैंक कॉलोनी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने नकली दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. ड्रग विभाग ने नकली दवा के अड्डे पर छापा मारा. इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में नकली दवाइयां बरामद हुई हैं. वहीं बरामदगी के बाद ड्रग विभाग की टीम पर नकली दवा माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने विभाग की गाड़ी तोड़ डाली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली दवा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की छापेमार कार्रवाई

दरअसल, कोरोना के कारण जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने नकली दवा का काला कारोबार चलाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर मेरठ में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के बाद एफएसडीए की टीम ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने अफसर अली के घर पर छापा मारा. इस दौरान अफसर अली के घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद की गईं.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की छापेमार कार्रवाई.

वहीं अफसर अली से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम मुस्तकीम के घर पहुंची. टीम ने यहां से करीब पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की. इस दौरान पूछताछ में मुस्तकीम ने नकली दवाओं का कारोबार करने वाले तीसरे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी. उसकी सूचना के आधार पर टीम ने आदिल के घर छापा मारा. आदिल के घर से 12 लाख की नकली औषधियां बरामद की गई है. यह सभी पांच प्रकार की औषधियां हैं. टीम ने सभी औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम पर हुआ हमला

वहीं छापेमारी के समय आदिल ने विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया. हमले में टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए. इसके अलावा टीम की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. एफएसडीए टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में रिपोर्ट कराई गई है. तीनों लोगों के घर से बरामद की गई औषधियों की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है.

आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर लिसाड़ीगेट थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके संपर्क में और कितने लोग इस काम को कर रहे हैं. एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि मामला जानकारी में आया है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम पर हमला किया गया है. टीम की ओर से तहरीर आई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मेरठ: जिले के लिसाड़ीगेट के स्टेट बैंक कॉलोनी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने नकली दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. ड्रग विभाग ने नकली दवा के अड्डे पर छापा मारा. इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में नकली दवाइयां बरामद हुई हैं. वहीं बरामदगी के बाद ड्रग विभाग की टीम पर नकली दवा माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने विभाग की गाड़ी तोड़ डाली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली दवा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की छापेमार कार्रवाई

दरअसल, कोरोना के कारण जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने नकली दवा का काला कारोबार चलाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर मेरठ में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के बाद एफएसडीए की टीम ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने अफसर अली के घर पर छापा मारा. इस दौरान अफसर अली के घर से तीन प्रकार की नकली औषधियां बरामद की गईं.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने की छापेमार कार्रवाई.

वहीं अफसर अली से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम मुस्तकीम के घर पहुंची. टीम ने यहां से करीब पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की. इस दौरान पूछताछ में मुस्तकीम ने नकली दवाओं का कारोबार करने वाले तीसरे व्यक्ति के बारे में भी जानकारी दी. उसकी सूचना के आधार पर टीम ने आदिल के घर छापा मारा. आदिल के घर से 12 लाख की नकली औषधियां बरामद की गई है. यह सभी पांच प्रकार की औषधियां हैं. टीम ने सभी औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम पर हुआ हमला

वहीं छापेमारी के समय आदिल ने विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिया. हमले में टीम के दो सदस्य चोटिल हो गए. इसके अलावा टीम की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. एफएसडीए टीम की ओर से आरोपी के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में रिपोर्ट कराई गई है. तीनों लोगों के घर से बरामद की गई औषधियों की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है.

आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर लिसाड़ीगेट थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनके संपर्क में और कितने लोग इस काम को कर रहे हैं. एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि मामला जानकारी में आया है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम पर हमला किया गया है. टीम की ओर से तहरीर आई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.