ETV Bharat / state

लंदन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन, बच्ची में हुई पुष्टि - मेरठ ताजा खबर

लंदन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन
लंदन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 2:15 PM IST

12:26 December 30

मेरठ में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का एक केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. माता-पिता के साथ लंदन से मेरठ लौटी बच्ची में इसकी पुष्टि हुई है. हालांकि मां-बाप की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

लंदन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन

मेरठ: कोरोना वायरस के बाद अब कोरोना के नए स्ट्रेन ने पश्चमी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है. लंदन से यूपी लौटकर आए जहां 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वहीं एक 2 साल की बच्ची में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिलने से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, बल्कि जिला प्रशासन की भी बेचैनी बढ़ गई हैं. आनन-फानन में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना स्ट्रेन-2 पीड़ित बच्ची को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. शासन ने संक्रमण को देखते हुए मेरठ मंडल के सभी जनपदों में अलर्ट जारी कर दिया है.

2 साल की बच्ची में मिले स्ट्रेन-2 के लक्षण
सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि 8 दिसंबर के बाद लंदन से 52 लोग मेरठ आए हैं. जिनमें से 37 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. मेरठ में यूके से आए 4 लोग RT PCR टेस्ट में पॉजिटिव आए थे, लेकिन संतुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली की संबंधित लैब में इनके सैंपल भेजे गए थे. जहां तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तीन में से 2 साल की बच्ची में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं. सीएमओ के के मुताबिक बच्ची के लक्षण ब्रिटेन में फैले कोरोना स्ट्रेन-2 से मिलते-जुलते हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी
लंदन से लौटकर आए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होना और 2 साल की बच्ची में स्ट्रेन-2 के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्ट्रेन-2 को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. ब्रिटेन से आए लोगों के सैंपल नई दिल्ली स्थित जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी भेजे गए हैं. मेरठ मंडल के सभी जनपदों में सर्तकता बरतने को कहा गया है. मास्क पहनने पर पहले ही सख्ती की जा रही है. कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है.

बच्ची में नए कोरोना के आने से मेरठ से लखनऊ तक हल चल मच गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी स्टेट कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी जनपदों पर निगरानी रख रहे हैं. कोरोना प्रोटोकाल की सख्ती बढ़ा दी है. डीएम के. बालाजी ने बताया कि नए कोरोना के लक्षण मिलने पर बच्ची को स्पेशल वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. उसके सम्पर्क में आए परिजनों और अन्य रिश्तेदारों की सैम्पलिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

12:26 December 30

मेरठ में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का एक केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. माता-पिता के साथ लंदन से मेरठ लौटी बच्ची में इसकी पुष्टि हुई है. हालांकि मां-बाप की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

लंदन से मेरठ पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन

मेरठ: कोरोना वायरस के बाद अब कोरोना के नए स्ट्रेन ने पश्चमी उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है. लंदन से यूपी लौटकर आए जहां 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, वहीं एक 2 साल की बच्ची में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिलने से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, बल्कि जिला प्रशासन की भी बेचैनी बढ़ गई हैं. आनन-फानन में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना स्ट्रेन-2 पीड़ित बच्ची को स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. शासन ने संक्रमण को देखते हुए मेरठ मंडल के सभी जनपदों में अलर्ट जारी कर दिया है.

2 साल की बच्ची में मिले स्ट्रेन-2 के लक्षण
सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि 8 दिसंबर के बाद लंदन से 52 लोग मेरठ आए हैं. जिनमें से 37 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. मेरठ में यूके से आए 4 लोग RT PCR टेस्ट में पॉजिटिव आए थे, लेकिन संतुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली की संबंधित लैब में इनके सैंपल भेजे गए थे. जहां तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. तीन में से 2 साल की बच्ची में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं. सीएमओ के के मुताबिक बच्ची के लक्षण ब्रिटेन में फैले कोरोना स्ट्रेन-2 से मिलते-जुलते हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी बेचैनी
लंदन से लौटकर आए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होना और 2 साल की बच्ची में स्ट्रेन-2 के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्ट्रेन-2 को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है. ब्रिटेन से आए लोगों के सैंपल नई दिल्ली स्थित जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी भेजे गए हैं. मेरठ मंडल के सभी जनपदों में सर्तकता बरतने को कहा गया है. मास्क पहनने पर पहले ही सख्ती की जा रही है. कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया है.

बच्ची में नए कोरोना के आने से मेरठ से लखनऊ तक हल चल मच गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी स्टेट कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी जनपदों पर निगरानी रख रहे हैं. कोरोना प्रोटोकाल की सख्ती बढ़ा दी है. डीएम के. बालाजी ने बताया कि नए कोरोना के लक्षण मिलने पर बच्ची को स्पेशल वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. उसके सम्पर्क में आए परिजनों और अन्य रिश्तेदारों की सैम्पलिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.