मेरठ: थाना सरधना के दुर्गेशपुर इलाके में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान के परिवार और विरोधी गुट के लोगों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली और मारपीट हुई. इसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हुए. मामले की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने ऑपरेशन की कमान संभाली और पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने अपनी तरफ से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: आखिर किसकी मिली थी मेरठ में सिरकटी लाश, कौन है कातिल...रहस्य कब तक रहेगा बरकरार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप