मेरठ: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात असामाजिक तत्वों ने सिंचाई संघ यूनियन के कार्यालय में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद यूनियन के पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार ने दूसरी यूनियन के सदस्यों और अधिशासी अभियंता पर कार्यालय में आग लगवाने का आरोप लगाया है.
सिंचाई संघ यूनियन कार्यालय में लगी आग
सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में ही सिंचाई संघ यूनियन का कार्यालय है. यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार का आरोप है कि देर रात कुछ लोगों ने कार्यालय में आग लगा दी. इसके चलते कार्यालय में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यूनियन के अध्यक्ष और उसके अन्य लोगों से पूछताछ की.
कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई
यूनियन के अध्यक्ष विनय कुमार ने आरोप लगाया कि वह कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. पिछले काफी समय से उनके द्वारा की गई शिकायतों पर विभाग के आलाधिकारियों ने कई अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की. इसी बात को लेकर अधिशासी अभियंता उनसे खुन्नस खाते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: सांसद विजय पाल सिंह तोमर और विधायक चंद्रवीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट