मेरठ: जिले में गेल गैस पाइपलाइन में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. आग से एक शख्स के घायल होने की जानकारी मिली है.
घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य नगर की है. यहां सड़क किनारे जमीन में पाइपलाइन दबी है. अचानक पाइपलाइन में आग लग गई. आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी और आग को बुझाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़े-चलती रोडवेज बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
कुछ देर बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग को बुझा दिया गया है. वहीं, इस घटना में एक शख्स घायल है. गनीमत रही कि आग के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के कारण की भी जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-दबंगो का कहर : दलित की झोपड़ी में लगाई आग, विरोध करने पर कर दी पिटाई