ETV Bharat / state

गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी आग, दादी-पोते की मौत, 5 झुलसे - मेरठ खबर

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. घर में आग लगने से दादी-पोते की मौके पर मौत हो गई. जबकि पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस हो गए. इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी आग
गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी आग
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 11:58 PM IST

मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ीगेट इलाके के नूर गार्डन मोहल्ले में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब खाना बनाते गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से परिजनों में चीख पुकार मच गई. चीखे सुनकर जहां इलाके में दहशत फैल गई. वहीं घर में आग लगने से भाई के घर भात का निमंत्रण देने आई बहन और उसके 4 साल के पोते की मौके पर मौत हो गई. जबकि पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवती समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दादी-पोते की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी आग.

खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी आग
जिले के फतेहउल्लापुर रोड पर नूर गार्डन की गली नम्बर 3 निवासी नवाजुद्दीन मलिक की बहन भात के लिए निमंत्रण देने आई हुई थी. नवाजुद्दीन की पत्नी गैस चूल्हे पर मेहमानों के लिए खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस लीक होने से अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे घर मे फैल गई. जिससे धुंआ होने से वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा. आग लगने से घर में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल के अवैध गोदाम में लगी भीषण आग

दम घुटने से दादी पोते की मौत
आग लगने से घर मे मौजूद नवाजुद्दीन की बहन सितारा और 4 साल के पोते की जलकर मौत हो गई. जबकि नवाजुद्दीन के बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत और दरवाजे तोड़कर निकाला बाहर
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. हादसे के वक्त घर में मेहमानों समेत 7 लोग मौजूद थे. आग लगने से घर में धुआं ही धुआं फैल गया. जहां आग लगने से घर मे रखा सामान जल कर रख हो गया. वहीं धुंए से सभी लोगों का दम घुट रहा था. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बमुश्किल मकान की छत और दरवाजे तोड़ कर घर से बाहर निकाला. पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.

मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ीगेट इलाके के नूर गार्डन मोहल्ले में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब खाना बनाते गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से परिजनों में चीख पुकार मच गई. चीखे सुनकर जहां इलाके में दहशत फैल गई. वहीं घर में आग लगने से भाई के घर भात का निमंत्रण देने आई बहन और उसके 4 साल के पोते की मौके पर मौत हो गई. जबकि पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवती समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दादी-पोते की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी आग.

खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में लगी आग
जिले के फतेहउल्लापुर रोड पर नूर गार्डन की गली नम्बर 3 निवासी नवाजुद्दीन मलिक की बहन भात के लिए निमंत्रण देने आई हुई थी. नवाजुद्दीन की पत्नी गैस चूल्हे पर मेहमानों के लिए खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस लीक होने से अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे घर मे फैल गई. जिससे धुंआ होने से वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा. आग लगने से घर में चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल डीजल के अवैध गोदाम में लगी भीषण आग

दम घुटने से दादी पोते की मौत
आग लगने से घर मे मौजूद नवाजुद्दीन की बहन सितारा और 4 साल के पोते की जलकर मौत हो गई. जबकि नवाजुद्दीन के बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत और दरवाजे तोड़कर निकाला बाहर
घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. हादसे के वक्त घर में मेहमानों समेत 7 लोग मौजूद थे. आग लगने से घर में धुआं ही धुआं फैल गया. जहां आग लगने से घर मे रखा सामान जल कर रख हो गया. वहीं धुंए से सभी लोगों का दम घुट रहा था. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बमुश्किल मकान की छत और दरवाजे तोड़ कर घर से बाहर निकाला. पड़ोसियों और अन्य परिजनों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.