मेरठ: जिले के बागपत रोड पर गुरुवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लकड़ी के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में लकड़ी के फट्टे और बल्लियां होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से लाखों रुपये का लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि बागपत रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने मलयाना निवासी अंकित गुप्ता का लकड़ी की सटरिंग का गोदाम है. गुरुवार शाम करीब 6 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की लपटें आसमान को छूने लगी. स्थानीय लोगों ने फोन कर गोदाम मालिक और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी. स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सूखी लकड़ियों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. इतना ही नहीं गोदाम के पीछे एक मकान में लगे सबमर्सिबल पंप को चला कर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग और ज्यादा बढ़ती चली गई.
दमकल की 5 गाड़ियों ने बुझाई आग
सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आग आसपास के मकानों तक पहुंचने से रोकी गई. हालांकि आग लगने से गोदाम में रखी लकड़ी की सटरिंग का सामान जलकर राख हो गया. अंकित गुप्ता के मुताबिक 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.