मेरठः जिले के खैरनगर में हुए बवाल मामले में पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है. मामले में 6 नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यही नहीं, पत्थरबाजी के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है.
ये था मामला
मामला जिले के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के खैर नगर से जुड़ा है. यहां रविवार शाम को मामूली बात को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था. इसके बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ. जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी थी पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस पूरे मामले में पुलिस ने 6 नामजद 25 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेरठ के दवा बाजार खैरनगर को खोलने की इजाजत दी गई है. इसी बाजार में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. शनिवार देर रात नाई की दुकान पर बाल कटवाने को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई लेकिन मामला शांत करा दिया गया. रविवार रात दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए. सड़क पर जमकर खूनी संघर्ष हुआ. लोगों ने संघर्ष की तस्वीरें अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी जा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.