ETV Bharat / state

कोविड वार्ड में डॉक्टरों और सफाईकर्मियों के बीच जमकर मारपीट - meerut latest news

मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में शुक्रवार को ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और सफाईकर्मियों के बीच मारपीट हो गई. डॉक्टरों का आरोप है कि सफाई कर्मचारियों ने चार जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी. यह विवाद कोरोना संक्रमित की डेड बॉडी पैक करने को लेकर हुआ था.

मारपीट
मारपीट
author img

By

Published : May 1, 2021, 12:59 PM IST

मेरठ : मेडिकल कॉलेज मेरठ का कोरोना वार्ड शुक्रवार को जंग का मैदान बन गया. यहां कोरोना संक्रमित की डेड बॉडी पैक करने को लेकर डॉक्टरों और सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस विवाद में चार डॉक्टर और कई सफाईकर्मी घायल हो गए. इसके बाद सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए. डॉक्टर अब आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं. इस दौरान अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज भी प्रभावित हुआ.

मेडिकल कॉलेज में मारपीट

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी की शानदार पहल, कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के वार्ड में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर और सफाईकर्मी आपस में उलझ गए. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. आरोप यह है कि कोरोना वायरस एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों ने सफाई कर्मचारियों से बॉडी पैक करने के लिए कहा. कर्मी के मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि सफाई कर्मचारियों ने चार जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी. वहीं, सफाई कर्मचारियों ने खुद से मारपीट का आरोप लगाते हुए वार्ड के बाहर ही धरना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली में बीजेपी विधायक के लापता होने का लगा पोस्टर

कोविड वार्ड में हुई तोड़फोड़

इस दौरान कोविड 19 वार्ड में तोड़फोड़ की गई. मामले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में डॉक्टर और कर्मचारी आपस में लड़ते दिख रहे हैं. मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दोनों पक्षों को घंटों समझाने-बुझाने में जुटे रहे.

मेरठ : मेडिकल कॉलेज मेरठ का कोरोना वार्ड शुक्रवार को जंग का मैदान बन गया. यहां कोरोना संक्रमित की डेड बॉडी पैक करने को लेकर डॉक्टरों और सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस विवाद में चार डॉक्टर और कई सफाईकर्मी घायल हो गए. इसके बाद सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए. डॉक्टर अब आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं. इस दौरान अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज भी प्रभावित हुआ.

मेडिकल कॉलेज में मारपीट

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी की शानदार पहल, कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र स्थित लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के वार्ड में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर और सफाईकर्मी आपस में उलझ गए. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. आरोप यह है कि कोरोना वायरस एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों ने सफाई कर्मचारियों से बॉडी पैक करने के लिए कहा. कर्मी के मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि सफाई कर्मचारियों ने चार जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी. वहीं, सफाई कर्मचारियों ने खुद से मारपीट का आरोप लगाते हुए वार्ड के बाहर ही धरना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली में बीजेपी विधायक के लापता होने का लगा पोस्टर

कोविड वार्ड में हुई तोड़फोड़

इस दौरान कोविड 19 वार्ड में तोड़फोड़ की गई. मामले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में डॉक्टर और कर्मचारी आपस में लड़ते दिख रहे हैं. मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दोनों पक्षों को घंटों समझाने-बुझाने में जुटे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.