मेरठः भावनपुर थानाक्षेत्र के कुलीपुर गांव और मानपुर गांव के युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए.
सतीश कुमार ने मामले में तहरीर देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान माता की पूजा सामग्री के लिए कुछ सामान कम पड़ने के कारण शुभव और चंचल बाइक पर सवार होकर पास की ही दुकान से सामान लेने जा रहे थे. वहां से लौटते समय मानपुर गांव के कुछ युवकों ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की थी.
युवकों ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी तो वे आरोपियों के घर शिकायत के लिए पहुंचे. जहां आरोपियों ने सतीश कुमार पर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी. इसके अलावा ईंट-पत्थरों से हमला भी किया. इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनपर भी हमला कर दिया.
पीड़ित पक्ष ने ओमपाल, अनुज, विकास, विजेंदर, आकाश, अर्जुन, विनोद और ललित के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है. एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर फायरिंग कर दी. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.
कुछ लोगों के बीते दिन के विवाद को लेकर आज मारपीट और ईंट पत्थर चलने की बात सामने आई है. दोनों पक्षों के 10 लोगों के ऊपर मुकदना दर्ज किया गया है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात