ETV Bharat / state

मेरठः दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, कई पर मुकदमे दर्ज - मेरठ

मेरठ के भावनपुर में सोमवार सुबह दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की.

जानकारी देते अविनाश पांडे, एसपी देहात.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:09 PM IST

मेरठः भावनपुर थानाक्षेत्र के कुलीपुर गांव और मानपुर गांव के युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए.

जानकारी देते एसपी देहात अविनाश पांडे.

सतीश कुमार ने मामले में तहरीर देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान माता की पूजा सामग्री के लिए कुछ सामान कम पड़ने के कारण शुभव और चंचल बाइक पर सवार होकर पास की ही दुकान से सामान लेने जा रहे थे. वहां से लौटते समय मानपुर गांव के कुछ युवकों ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की थी.

युवकों ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी तो वे आरोपियों के घर शिकायत के लिए पहुंचे. जहां आरोपियों ने सतीश कुमार पर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी. इसके अलावा ईंट-पत्थरों से हमला भी किया. इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनपर भी हमला कर दिया.

पीड़ित पक्ष ने ओमपाल, अनुज, विकास, विजेंदर, आकाश, अर्जुन, विनोद और ललित के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है. एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर फायरिंग कर दी. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.

कुछ लोगों के बीते दिन के विवाद को लेकर आज मारपीट और ईंट पत्थर चलने की बात सामने आई है. दोनों पक्षों के 10 लोगों के ऊपर मुकदना दर्ज किया गया है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात

मेरठः भावनपुर थानाक्षेत्र के कुलीपुर गांव और मानपुर गांव के युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए.

जानकारी देते एसपी देहात अविनाश पांडे.

सतीश कुमार ने मामले में तहरीर देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान माता की पूजा सामग्री के लिए कुछ सामान कम पड़ने के कारण शुभव और चंचल बाइक पर सवार होकर पास की ही दुकान से सामान लेने जा रहे थे. वहां से लौटते समय मानपुर गांव के कुछ युवकों ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की थी.

युवकों ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी तो वे आरोपियों के घर शिकायत के लिए पहुंचे. जहां आरोपियों ने सतीश कुमार पर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी. इसके अलावा ईंट-पत्थरों से हमला भी किया. इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो उनपर भी हमला कर दिया.

पीड़ित पक्ष ने ओमपाल, अनुज, विकास, विजेंदर, आकाश, अर्जुन, विनोद और ललित के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है. एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर फायरिंग कर दी. संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.

कुछ लोगों के बीते दिन के विवाद को लेकर आज मारपीट और ईंट पत्थर चलने की बात सामने आई है. दोनों पक्षों के 10 लोगों के ऊपर मुकदना दर्ज किया गया है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात

Intro:मेरठ 



दो पक्षों के बीच जातीय संघर्ष

जमकर मारपीट, पथराव,  ताबड़तोड़ चली गोलियां

संघर्ष मे कई लोग हुए घायल 

मौके पर पुलिस बल तैनात 

थाना भावनपुर क्षेत्र के कुलीपुर गांव का मामला 


Body:मेरठ के भावनपुर में सोमवार सुबह दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। 

भावनपुर थानाक्षेत्र के कुलीपुर गांव में जाट व मानपुर गांव के अनुसूचित जाति के युवकों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए।

जाट पक्ष से सतीश कुमार पुत्र रामचंद ने मामले में तहरीर देते हुए बताया कि नवरात्र के दौरान माता की पूजा सामग्री के लिए कुछ सामान कम पड़ने के कारण शुभव पुत्र सेंसरपाल व चंचल बाइक पर सवार होकर पास की ही दुकान से सामान लेने जा रहे थे। वहां से लौटते समय मानपुर गांव के कुछ युवकों ने उनसे गाल गलौज व मारपीट कर दी।

पीड़ित युवकों ने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी तो वे आरोपियों के घर शिकायत के लिए पहुंचे। जहां आरोपियों ने सतीश कुमार पर गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। इसके अलावा ईंट पत्थरों से भी हमला करते हुए सड़क पर आ गए। इस दौरान कुछ लोगों ने  बीच बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया। पीड़ित किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचित किया

बताया गया कि पीड़ित पक्ष ने ओमपाल पुत्र खचेड़ू, अनुज पुत्र ओमपाल, विकास पुत्र विजेंदर, आकाश पुत्र विजेंदर, अर्जुन पुत्र विनोद व ललित के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी जा रही है। इसके बाद काफी देर तक ईंट पत्थरों से भी एक दसूरे पर हमला किया। वहीं एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर फायरिंग कर दी।

हालांकि संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस के अनुसार मामले में अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अभी मौके पर ही मौजूद है। 


बाइट - अविनाश पांडे, एसपी देहात


नोट -विजुअल wrap app भेज दिया




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.