मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला लगातार जारी है. ठगी करने वालों में पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. ताजा मामला मेरठ के थाना मेडिकल इलाके का है, जहां सेल टैक्स दफ्तर में महिला डाटा ऑडिटर को लाखों की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला न सिर्फ खुद को कस्टम ऑफिस अधिकारी बताती थी, बल्कि सेल टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी कर रही थी.
बता दें कि शास्त्रीनगर निवासी मंजू शर्मा नाम की महिला मेरठ सेल टैक्स ऑफिस में डाटा ऑडिटर के पद पर कार्यरत थी. लेकिन वह खुद को कस्टम डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर बताकर न सिर्फ रॉब गालिब करती थी, बल्कि उच्च अधिकरियों से अच्छे संबंध होना बताती थी. इतना ही नहीं, सेल टैक्स विभाग में वैकेंसी होना बताकर नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवाओं को फंसा लेती थी. सेल टैक्स विभाग में ऑडिटर होने के कारण बेरोजगार युवक भी उस पर आसानी से भरोसा कर लेते थे.
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
ठगी का शिकार युवकों ने मंजू शर्मा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ितों ने बताया कि मंजू शर्मा अपने साथी शौर्य पुत्र मोहन लाल निवासी सुभाष नगर के जरिए युवाओं को नौकरी के लिए जाल में फंसाती थी. शौर्य अपने जानने वालों को मंजू शर्मा से मिलवा कर नौकरी की बात पक्की करा देता था. वहीं नौकरी के नाम पर पैसों की सौदेबाजी भी शौर्य ही करता था.
10 से ज्यादा युवकों से हुई ठगी
ठगी का शिकार हुए युवकों के परिजनों ने बताया कि मंजू शर्मा अब तक 10 से ज्यादा युवकों को नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ चुकी है. 5 लाख रुपये में नौकरी की सौदेबाजी कर किसी से 3 लाख तो किसी से 4 लाख रुपये की ठगी कर चुकी है. मंजू शर्मा इतनी शातिर थी कि वह नगदी न लेकर अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कराए थे.
पैसे मांगने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी
पीड़ितों ने बताया कि जब भी मंजू शर्मा से अपने पैसे वापस मांगते थे तो वह बच्चों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी, जिसके चलते उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
वीआरएस लेकर हुई फरार
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली मंजू शर्मा इतनी शातिर थी कि पुलिस कार्रवाई और पकड़े जाने के डर से न सिर्फ वीआरएस ले लिया, बल्कि घर से फरार हो गई थी. जिसके बाद पीड़ित लोग उसकी तलाश कर रहे थे. गुरुवार को मंजू शर्मा फंड के पैसे लेने के लिए सेल टैक्स ऑफिस पहुंची तो पीड़ितों ने पुलिस को बुलाकर उसको गिरफ्तार करवा दिया. थाना मेडिकल पुलिस ने महिला मंजू शर्मा को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.