ETV Bharat / state

मेरठ: खेत विवाद के चलते किसान की गोली मारकर हत्या

यूपी के मेरठ जिला स्थित जानी थाना के भपमढ़ी गांव में खेत की मेढ़ काटने के विवाद को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

meerut crime news
किसान की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 5:22 PM IST

मेरठ: जिले के जानी थाना क्षेत्र के गांव भूपगढ़ी में शुक्रवार सुबह खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि भूपगढ़ी निवासी 52 वर्षीय संजय शुक्रवार की सुबह अपने खेत में काम करने गया था. इसी दौरान पड़ोसी खेत के मालिक हेमंत और उसके बेटे ने मेढ़ के विवाद में उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की.

meerut crime news
किसान की गोली मारकर हत्या

आसपास के खेतों में काम कर रहे दूसरे लोगों ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया. कुछ देर बाद हेमंत और उसका बेटा घर से तमंचा लेकर वापस खेत पर पहुंचे और वहां काम कर रहे संजय को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से संजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने घटना की सूचना थाना जानी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना जानी पुलिस और सीओ सरधना पंकज सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ पंकज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मेरठ: जिले के जानी थाना क्षेत्र के गांव भूपगढ़ी में शुक्रवार सुबह खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि भूपगढ़ी निवासी 52 वर्षीय संजय शुक्रवार की सुबह अपने खेत में काम करने गया था. इसी दौरान पड़ोसी खेत के मालिक हेमंत और उसके बेटे ने मेढ़ के विवाद में उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की.

meerut crime news
किसान की गोली मारकर हत्या

आसपास के खेतों में काम कर रहे दूसरे लोगों ने किसी तरह उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया. कुछ देर बाद हेमंत और उसका बेटा घर से तमंचा लेकर वापस खेत पर पहुंचे और वहां काम कर रहे संजय को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से संजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों ने घटना की सूचना थाना जानी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना जानी पुलिस और सीओ सरधना पंकज सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ पंकज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.