मेरठ: नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को मेरठ पहुंची. इस दौरान एक किसान ने काफिले को देखकर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए.
मेरठ में हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने के लिए कुछ दिन पहले भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया, जिसके चलते शनिवार को एक बार फिर मुजफ्फरनगर में मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी मेरठ में मृतकों के परिवार वालों से मिलने पहुंची.
इस दौरान जब प्रियंका गांधी का काफिला थाना दौराला क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहीं पास खड़े एक शख्स ने प्रियंका गांधी के काफिले को देखकर 'कांग्रेस मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए किसान ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए एक दीमक का काम किया और पूरे देश को खोखला कर के रख दिया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ पहुंचीं प्रियंका, हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगी मुलाकात
इसके अलावा किसान ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि उसने भारत के लोगों को जातियों में बांट कर रख दिया. हालांकि वीआईपी काफिले के लिए टोल प्लाजा के कर्मियों ने एक लेन खाली करा दी थी.