मेरठ: जिले के गांव अतराड़ा निवासी नरेश त्यागी की वैज्ञानिक बेटी की अमेरिका में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजन अमेरिका जाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. मृतका स्वाती त्यागी के परिजन पासपोर्ट, प्रमाण पत्रों समेत सभी जरूरी कागजात लिये अनुमति की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अमेरिकी मंत्रालय की ओर से कोरोना को देखते हुए वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते वैज्ञानिक बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है. उसका शव कैलिफोर्निया के शवग्रह में रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्वाती त्यागी वैज्ञानिक पति के साथ अमेरिका में रहकर नौकरी कर रही थी.
मेरठ की वैज्ञानिक बेटी का अमेरिका में एक्सीडेंट
मेरठ के गांव अतराड़ा निवासी नरेश त्यागी परिवार सहित गाजियाबाद में रहते हैं. जहां वे रियल स्टेट बिल्डर का काम करते हैं. नरेश त्यागी की 34 वर्षीय बेटी स्वाति त्यागी की शादी पटना निवासी असीम राय से हुई थी. स्वाति और असीम राय दोनों अमेरिका के एक संस्थान में वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम सड़क हादसे में स्वाति की दर्दनाक मौत हो गई थी. हादसे की खबर जब परिजनों के पास पहुंची तो कोहराम मच गया.
अमेरिकी मंत्रालय से नहीं मिल रही अनुमति
सड़क हादसे में वैज्ञानिक बेटी की मौत के बाद परिजनों ने अमेरिका जाने की तैयारी में हैं. परिजनों ने पासपोर्ट, एयर टिकट और प्रमाण पत्र आदि सभी कागजात भी तैयार करा लिये, लेकिन अमेरिका नहीं जा पा रहे. विदेश जाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज होने के बाद भी कोरोना के कारण अमेरिकी विदेश मंत्रालय से उन्हें जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. तीन लोगों की अनुमति के लिए पीड़ित परिवार ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना जांच भी कराई है, बावजूद इसके अमेरिका जाने की अनुमति नहीं मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से लड़ाई: घर-घर जाकर वितरित की जाएगी मेडिकल किट, ये होगीं दवाएं
जर्मनी में पीएचडी करने के बाद बनी थी वैज्ञानिक
मृतका वैज्ञानिक के परिजनों ने बताया कि स्वाति शुरू से मेधावी छात्रा रही है. स्वाति ने शुरुआती पढ़ाई अलवर राजस्थान से की, इसके बाद 12वीं की पढ़ाई गाजियाबाद में की थी. स्वाति ने जेएनयू एमएससी पूरी की. इसके बाद जर्मनी की एक संस्था ने पीएचडी के लिए भारत से एकमात्र स्वाती का चयन किया था. पीएचडी कंप्लीट करने के बाद स्वाती त्यागी जर्मनी में वैज्ञानिक बनीं थी. जिसके बाद स्वाती का जर्मनी से अमेरिका में वैज्ञानिक के रूप में चयन हो गया था. डॉ स्वाति 2015 से पति असीम राय के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौकरी कर रही थीं.