ETV Bharat / state

मेरठ: विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सड़क पर उतरे परिजन, करंट में झुलसा था मासूम

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. दरअसल पिछले माह हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से एक मासूम झुलस गया था. जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे और विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

etvbharat
विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:39 PM IST

मेरठ: मेरठ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. पिछले माह हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से एक मासूम बच्चा झुलस गया था और अब वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. ऐसे में बुधवार को मासूम के परिजन मेरठ के कमिश्नरी पर इकट्ठा हुए और मुआवजे की मांग की साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की.


मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है जहां पिछले माह फैजान अपनी छत पर कपड़े उतारने के लिए गया था, जहां बिजली खंभा टेढ़ा होने से हाईटेंशन वायर मासूम की छत के निकट आ गया था. जिसके चलते करंट लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और अब यह मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि खंबा तिरछा होने की शिकायत विद्युत विभाग के कर्मचारियों को पहले ही की गई थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही खंबा ठीक किया गया. जब मासूम करंट लगने से बुरी तरह झुलस किया तब विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खंभा सीधा करा दिया.

परिजन, प्रशासन से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने के लिए मांग कर रहे हैं, साथ ही परिजनों ने कहा कि दो लाख मुआवजा के साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाए.

मेरठ: मेरठ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा है. पिछले माह हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से एक मासूम बच्चा झुलस गया था और अब वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. ऐसे में बुधवार को मासूम के परिजन मेरठ के कमिश्नरी पर इकट्ठा हुए और मुआवजे की मांग की साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की.


मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है जहां पिछले माह फैजान अपनी छत पर कपड़े उतारने के लिए गया था, जहां बिजली खंभा टेढ़ा होने से हाईटेंशन वायर मासूम की छत के निकट आ गया था. जिसके चलते करंट लगने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और अब यह मासूम जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि खंबा तिरछा होने की शिकायत विद्युत विभाग के कर्मचारियों को पहले ही की गई थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही खंबा ठीक किया गया. जब मासूम करंट लगने से बुरी तरह झुलस किया तब विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खंभा सीधा करा दिया.

परिजन, प्रशासन से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने के लिए मांग कर रहे हैं, साथ ही परिजनों ने कहा कि दो लाख मुआवजा के साथ ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.