मेरठः फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक खुद को CBI अफसर बताकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी निक्की ढिल्लन को को गिरफ्तार कर लिया.
आसपास के क्षेत्र में था रौब
थाना भावनपुर इलाके के गांव छिलौरा निवासी निक्की ढिल्लन पुत्र बृजपाल खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था. उसके कॉन्फिडेंस को देखकर हर कोई उस पर भरोसा कर लेता था. आरोपी निक्की फर्जी आईकार्ड के आधार पर कई अधिकारियों के साथ भी मिलता-जुलता रहता था. आसपास के थाना क्षेत्रों में भी आरोपी सीबीआई के नाम रौब दिखाता था.
नौकरी के नाम पर ठगी
निक्की ढिल्लन सीबीआई अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी लगवाने का भी दावा करता था. इससे बेरोजगार युवक उसके झांसे में फंस जाते थे. निक्की कई युवकों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ चुका है, लेकिन किसी को नौकरी पर नहीं लगवा पाया. वहीं अगर कोई युवक नौकरी के नाम पर पैसे नहीं देता था, तो आरोपी उसके ओरिजनल डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेता था.
शिकायत पर हुई कार्रवाई
ठगी के शिकार हुए युवकों ने निक्की पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420, 406, 467, 468 और 671 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं थाना सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निक्की को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद भी आरोपी खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहा था.
फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने करीब 8 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है. इसके पास से ठगी के 70 हजार रुपये, मार्कशीट, आधार कार्ड और सीबीआई का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस इसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.
-सूरज राय, एएसपी