ETV Bharat / state

फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर करता था ठगी - फर्जी सीबीआई अफसर

मेरठ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी CBI अफसर बनकर लोगों से ठगी करता था. आरोपी के पास से ठगी के 70 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं उसके पास से सीबीआई की फर्जी आईडी कार्ड और अन्य कागजात भी मिले हैं.

फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार
फर्जी CBI अफसर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:44 PM IST

मेरठः फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक खुद को CBI अफसर बताकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी निक्की ढिल्लन को को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते अधिकारी.

आसपास के क्षेत्र में था रौब
थाना भावनपुर इलाके के गांव छिलौरा निवासी निक्की ढिल्लन पुत्र बृजपाल खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था. उसके कॉन्फिडेंस को देखकर हर कोई उस पर भरोसा कर लेता था. आरोपी निक्की फर्जी आईकार्ड के आधार पर कई अधिकारियों के साथ भी मिलता-जुलता रहता था. आसपास के थाना क्षेत्रों में भी आरोपी सीबीआई के नाम रौब दिखाता था.

नौकरी के नाम पर ठगी
निक्की ढिल्लन सीबीआई अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी लगवाने का भी दावा करता था. इससे बेरोजगार युवक उसके झांसे में फंस जाते थे. निक्की कई युवकों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ चुका है, लेकिन किसी को नौकरी पर नहीं लगवा पाया. वहीं अगर कोई युवक नौकरी के नाम पर पैसे नहीं देता था, तो आरोपी उसके ओरिजनल डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेता था.

शिकायत पर हुई कार्रवाई
ठगी के शिकार हुए युवकों ने निक्की पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420, 406, 467, 468 और 671 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं थाना सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निक्की को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद भी आरोपी खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहा था.

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने करीब 8 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है. इसके पास से ठगी के 70 हजार रुपये, मार्कशीट, आधार कार्ड और सीबीआई का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस इसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.
-सूरज राय, एएसपी

मेरठः फर्जी सीबीआई अफसर बनकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक खुद को CBI अफसर बताकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी निक्की ढिल्लन को को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते अधिकारी.

आसपास के क्षेत्र में था रौब
थाना भावनपुर इलाके के गांव छिलौरा निवासी निक्की ढिल्लन पुत्र बृजपाल खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था. उसके कॉन्फिडेंस को देखकर हर कोई उस पर भरोसा कर लेता था. आरोपी निक्की फर्जी आईकार्ड के आधार पर कई अधिकारियों के साथ भी मिलता-जुलता रहता था. आसपास के थाना क्षेत्रों में भी आरोपी सीबीआई के नाम रौब दिखाता था.

नौकरी के नाम पर ठगी
निक्की ढिल्लन सीबीआई अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी लगवाने का भी दावा करता था. इससे बेरोजगार युवक उसके झांसे में फंस जाते थे. निक्की कई युवकों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ चुका है, लेकिन किसी को नौकरी पर नहीं लगवा पाया. वहीं अगर कोई युवक नौकरी के नाम पर पैसे नहीं देता था, तो आरोपी उसके ओरिजनल डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेता था.

शिकायत पर हुई कार्रवाई
ठगी के शिकार हुए युवकों ने निक्की पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420, 406, 467, 468 और 671 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं थाना सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निक्की को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद भी आरोपी खुद को सीबीआई का अधिकारी बता रहा था.

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने करीब 8 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है. इसके पास से ठगी के 70 हजार रुपये, मार्कशीट, आधार कार्ड और सीबीआई का फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस इसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.
-सूरज राय, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.