मेरठ: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत में मेरठ और बागपत की बदहाल सड़कों की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों की नींद खुल गई है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने आनन-फानन टेंडर प्रक्रिया पूरी करके सड़कों को गढ्ढामुक्त करने का काम शुरू कर दिया है. सड़कों की मरम्मत शुरू होने पर लोग बेहद खुश हैं और ईटीवी भारत की सराहना कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि शिफ्ट वाईज दिन-रात सड़कों को दुरुस्त करने काम किया जाएगा.
गौरतलब है कि मेरठ और बागपत की सड़कों की खस्ताहाल सड़कों पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी. टूटी सड़कों के हालात और लोगों की आवाजाही की मजबूरी भी दिखाई थी. इसके बाद PWD विभाग ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. बीते 11 अक्टूबर को ईटीवी भारत ने मेरठ और बागपत की सड़कों का रियलिटी चेक किया था. जनहित से जुड़े इस मुद्दे को प्रमुखता से ईटीवी भारत ने उठाया था. अधिकारियों ने इसे स्वीकार किया कि करीब 540 किलोमीटर सड़के गड्डों में तब्दील हो चुकी हैं. अफसरों ने यह सफाई भी दी कि मरम्मत के लिए सरकार की तरफ से पूरा बजट भी नहीं मिला. लोक निर्माण विभाग मेरठ क्षेत्र के अंतर्गत बागपत डिवीजन भी आता है.
लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सबकुछ ठीक कर दिया जाएगा. विभाग के अधीक्षण अभियंताओं का कहना है कि मेरठ क्षेत्र में दो डिवीजन हैं. प्रांतीय खंड और निर्माण खंड हैं, जहां काम शुरू कर दिया गया है. इसी तरह मेरठ में एक ही खंड है, वहां भी काम चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदारों को काम पर लगा दिया गया है. सभी जेई भी काम पर लग गए हैं. अधिशासी अभियंता एस के सारस्वत का कहना है कि मेरठ में उनके कार्यक्षेत्र में तेज गति से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात की वजह से अधिक गड्ढे हो गए हैं. विभाग गंभीरता से जुट गया है.
यह भी पढ़ें- अरे भाई जरा देख के चलें ! मेरठ और बागपत में 540 किलोमीटर सड़क पर हैं गड्ढे ही गड्ढे