मेरठः जिले के मवाना थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गुरुवार को मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी. पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. अभियुक्त पर अलीगढ़ में भी 8 मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मवाना थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ का हिस्ट्रीशीटर सलमान उर्फ डेविड क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को बदमाश आता दिखा. टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इससे बदमाश डेविड के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ेंः तमंचे से लैस 5 बदमाशों ने कई घरों में बोला धावा, लूट में विफल होने पर असलहे के बट से किसान को किया घायल
एसी देहात के अनुसार, बदमाश सलमान उर्फ डेविड 2020 से मेरठ के मवाना थाना में वांटेड चल रहा था. मवाना थाने में इस पर 8 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी. डेविड पर अलीगढ़ में भी 8 मुकदमे दर्ज हैं. वह अलीगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. फिलहाल पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी का शूटर गिरफ्तार, आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी पुलिस