मेरठ: जिले में सुबह से हो रही बारिश के साथ ही ठंड का एहसास और तेज हो गया है. बारिश के चलते जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन भर मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
- जिले में बुधवार सुबह से ही बारिश के साथ ही ठंड और तेज हो गई है.
- मौसम विभाग ने 6 जनवरी से 8 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई गई थी.
- मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन से मेरठ में और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो भी रही है.
- बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं यहा बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभकारी बताई जा रही है.
- आलू की फसल को इस बारिश से नुकसान हो सकता है.
- मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 8 जनवरी तक मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा.
- बारिश बंद होने के बाद सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना बढ़ जाएगी.
- मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: मौसम में बदलाव से तापमान में आई गिरावट, दो दिनों तक बूंदाबांदी के आसार