मेरठः जिले में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसका पति उसे जुए में हार गया और हारने के बाद जब वह नहीं मानी तो उसने मारपीट की. पति दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था.
जानकारी के मुताबिक, थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व राशिद के साथ हुई थी. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला. बाद में पता चला कि पति नशेबाज है. वह कई तरह के नशे करता है. शनिवार को लिसाड़ीगेट थाना पहुंची महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और तहरीर दी.
तहरीर के मुताबिक बीती देर रात उसका पति राशिद शराब के नशे में घर पर पहुंचा था और उसने कहा कि वह जुए में जो भी कुछ था सब हार गया है. इतना ही नहीं उसने कहा कि पैसे न होने के कारण उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया था. वह पत्नी को भी जुए में हार गया है. महिला का आरोप है उसने विरोध किया तो उसके पति ने शराब के नशे में मारपीट कर दी. इसके बाद वह किसी तरह भागी. सहेली को इसकी जानकारी दी.
वहीं, लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि महिला की शादी मवाना में हुई है और महिला ने लिसाड़ी गेट में आकर शिकायत की है. इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट का कहना है कि इस मामले में जो कुछ भी करेगी वह मवानी पुलिस करेगी.
ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी