मेरठ: जिले के दौराला इलाके के एक रेलवे फाटक पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर से बंद फाटक को टक्कर मारकर फाटक तोड़ दिया. व्यक्ति ने नशे की हालत में फाटक पर जमकर उत्पात मचाया. व्यक्ति की हरकतों से मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शराब के नशे धुत व्यक्ति को समझाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. नशेड़ी व्यक्ति का यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. हालांकि ट्रेन के आने से पहले ही फाटक मैन ने पुलिस की मदद से किसी तरह व्यक्ति को काबू कर लिया.
ट्रैक्टर से टक्कर मारकर तोड़ दिया फाटक
आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम कपसाड़ निवासी एक किसान खेतों की जुताई कर घर लौट रहा था. किसान शराब के नशे में पूरी तरह चूर था. जैसे ही वह सकौती रेलवे फाटक पर पहुंचा तो उसको फाटक बंद मिला. फाटक बंद देख नशे में धुत किसान तिलमिला गया और उसने ट्रैक्टर से टक्कर मार कर न सिर्फ फाटक तोड़ दिया, बल्कि ट्रैक्टर से नीचे उतरकर किसान पटरी पर बैठ गया. इस दौरान गनीमत ये रही कि फाटक पर खड़े अन्य वाहनों और लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ. जिससे एक बड़ा हादसा भी टल गया.
पुलिया ने पहुंचाया थाने
शराब के नशे में धुत किसान के हंगामे को देख कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. किसान ने रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक हंगामा किया. राहगीरों की भीड़ ने उसको ट्रैक से हटाने की कोशिश की, लेकिन उसके सिर चढ़कर मदिरा बोल रही थी. भीड़ ने मामले की जानकारी रेलवे कर्मचारी व पुलिस को दी. आनन फानन में कर्मचारी फाटक पर पहुंचे और पुलिस व भीड़ की सहायता से किसान को वहां से हटाया. पुलिस ने किसी तरह किसान को काबू में करके थाने भेजा.