ETV Bharat / state

मेरठ में ड्रग्स विभाग की छापेमारी, 50 लाख की कीमत के नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद

मेरठ में बुधवार को ड्रग्स विभाग ने लिसाड़ी रोड पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लगभग 50 लाख रुपये के नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद हुए.

मेरठ में ड्रग्स विभाग की छापेमारी
मेरठ में ड्रग्स विभाग की छापेमारी
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:51 AM IST

मेरठ: ड्रग्स विभाग ने मेरठ के लिसाड़ी रोड पर छापा मारकर करीब 50 लाख रुपये के नकली हेयर रिमूविंग सॉप और पाउडर बरामद किया है. इस मामले में एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया. अफसरों ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित हो रही फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है. ड्रग्स विभाग की टीम ने बुधवार को लिसाड़ी रोड़ पर ब्रह्मपुरी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद हुए.

मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के समर कॉलोनी के नजदीक नगीना गोल्ड नाम से एक अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि इसकी सूचना ड्रग्स विभाग को मिली को मुखबिर से मिली थी. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के बेसमेंट में साबुन बनाने वाली मशीनें भी मिलीं हैं. फिलहाल छापेमारी के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया. ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि समर कॉलोनी में कॉस्मेटिक की अवैध फक्ट्री चल रही थी, इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की गई है. छापेमारी में बड़ी मात्रा में बने हुए उत्पाद और कच्चा माल बरामद हुआ है. फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

मेरठ: ड्रग्स विभाग ने मेरठ के लिसाड़ी रोड पर छापा मारकर करीब 50 लाख रुपये के नकली हेयर रिमूविंग सॉप और पाउडर बरामद किया है. इस मामले में एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया. अफसरों ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित हो रही फैक्ट्री पर छापेमारी की गई है. ड्रग्स विभाग की टीम ने बुधवार को लिसाड़ी रोड़ पर ब्रह्मपुरी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद हुए.

मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के समर कॉलोनी के नजदीक नगीना गोल्ड नाम से एक अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि इसकी सूचना ड्रग्स विभाग को मिली को मुखबिर से मिली थी. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के बेसमेंट में साबुन बनाने वाली मशीनें भी मिलीं हैं. फिलहाल छापेमारी के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया. ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि समर कॉलोनी में कॉस्मेटिक की अवैध फक्ट्री चल रही थी, इसकी सूचना मिलने पर छापेमारी की गई है. छापेमारी में बड़ी मात्रा में बने हुए उत्पाद और कच्चा माल बरामद हुआ है. फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.

इसे पढ़ें- क्रॉकरी की दुकान में भयंकर आग, दमकल की कई गाड़ियां बुझाने में जुटीं

Last Updated : Sep 8, 2022, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.