ETV Bharat / state

ड्रग माफिया तस्लीम का दूसरा मकान भी आज कुर्क, पुलिस कर रही है पत्नी और बेटे की तलाश - luxury house attached

ड्रग माफिया तस्लीम के गार्डन कॉलोनी स्थित आलीशान मकान को पुलिस ने आज कुर्क कर दिया. रेलवे रोड स्थित उसके एक घर को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है. तस्लीम इस समय जेल में बंद है. तस्लीम पर 53 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. ड्रग के धंधे में तस्लीम का पूरा परिवार शामिल था. तस्लीम की गिरफ्तारी के बाद से ही उसकी पत्नी और बेटा फरार है. पुलिस सरगर्मी से दोनों की तलाश कर रही है.

etv bharat
merutt
author img

By

Published : May 4, 2022, 4:28 PM IST

मेरठ: पुलिस ने नशे के अवैध धंधे में लिप्त तस्लीम की करोड़ों की संपत्ति को आज कुर्क कर दिया. मेरठ के शानदार गार्डन कॉलोनी स्थित तस्लीम के आलीशान मकान को पुलिस ने सील कर दिया साथ ही मकान पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया. तस्लीम इस समय जेल में बंद है.

पुलिस ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से तस्लीम पश्चिम उत्तर प्रदेश में नशे के काले कारोबार में न सिर्फ वह खुद बल्कि उसका पूरा परिवार शामिल था. तस्लीम को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. तस्लीम पर 53 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. अफीम, चरस, गांजा, कोकीन समेत तमाम ऐसे मादक पदार्थ हैं जो पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के जिलों में तस्लीम और उसका गैंग सप्लाई करता था. तस्लीम के रेलवे रोड स्थित घर को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है. तस्लीम के इस पुराने घर में एक तहखाना भी मिला था. इसी तहखाने से नशे का पूरा सिंडिकेट ऑपरेट होता था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ : पुलिस के हत्थे चढ़ा कार सवारों पर फायरिंग करने वाला आरोपी

पत्नी और बेटा है अबतक फरार: पुलिस ने बताया कि नशे के धंधे में तस्लीम की पत्नी, उसका बेटा समेत परिवार के कई लोग शामिल थे. तस्लीम की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी और उसका बेटा दोनों फरार हो गए. पुलिस दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अब इन दोनों पर इनाम घोषित किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: पुलिस ने नशे के अवैध धंधे में लिप्त तस्लीम की करोड़ों की संपत्ति को आज कुर्क कर दिया. मेरठ के शानदार गार्डन कॉलोनी स्थित तस्लीम के आलीशान मकान को पुलिस ने सील कर दिया साथ ही मकान पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया. तस्लीम इस समय जेल में बंद है.

पुलिस ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से तस्लीम पश्चिम उत्तर प्रदेश में नशे के काले कारोबार में न सिर्फ वह खुद बल्कि उसका पूरा परिवार शामिल था. तस्लीम को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. तस्लीम पर 53 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. अफीम, चरस, गांजा, कोकीन समेत तमाम ऐसे मादक पदार्थ हैं जो पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के जिलों में तस्लीम और उसका गैंग सप्लाई करता था. तस्लीम के रेलवे रोड स्थित घर को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है. तस्लीम के इस पुराने घर में एक तहखाना भी मिला था. इसी तहखाने से नशे का पूरा सिंडिकेट ऑपरेट होता था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ : पुलिस के हत्थे चढ़ा कार सवारों पर फायरिंग करने वाला आरोपी

पत्नी और बेटा है अबतक फरार: पुलिस ने बताया कि नशे के धंधे में तस्लीम की पत्नी, उसका बेटा समेत परिवार के कई लोग शामिल थे. तस्लीम की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी और उसका बेटा दोनों फरार हो गए. पुलिस दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अब इन दोनों पर इनाम घोषित किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.