ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना से दवा कारोबारी की मौत, भाई और बेटी भी संक्रमित - मेरठ समाचार

मेरठ में बड़े दवा कारोबारी की कोरोना से मौत हो गई. चार दिन पहले अचानक बुखार आने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था.

drug dealer died due to corona infection
मेरठ में कोरोना से 99 मरीजों की मौत हो चुकी है
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 12:42 PM IST

मेरठ: जिले में दवा कारोबारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं उनके परिवार के भी सैंपल लिए गए, जिनमें उनके भाई और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

कोरोना से जिस दवा कारोबारी की मौत हुई उनका वेस्ट यूपी में पैथोलॉजी और ब्लड बैंक से संबंधित सामान का बड़ा कारोबार है. उनका परिवार थापर नगर में रहता है. कोरोना के चलते दोनों भाई शहर के अस्पतालों में दवा और अन्य सामान की सप्लाई करते थे. 11 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दवा कारोबारी एक भाई की बुधवार को मौत हो गई. दवा कारोबारी के भाई और बेटी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

36 नए कोरोना मरीज मिले
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 773 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में नौचंदी थाने का हेड मुहर्रिर भी शामिल है. जेल में बंद तीन बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके अलावा दो हेल्थ केयर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब तक 2608 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. अब तक 2133 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में 376 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं. इनमें से 66 मरीज आइसोलेशन में है. वहीं अब तक 99 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मेरठ: जिले में दवा कारोबारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं उनके परिवार के भी सैंपल लिए गए, जिनमें उनके भाई और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

कोरोना से जिस दवा कारोबारी की मौत हुई उनका वेस्ट यूपी में पैथोलॉजी और ब्लड बैंक से संबंधित सामान का बड़ा कारोबार है. उनका परिवार थापर नगर में रहता है. कोरोना के चलते दोनों भाई शहर के अस्पतालों में दवा और अन्य सामान की सप्लाई करते थे. 11 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दवा कारोबारी एक भाई की बुधवार को मौत हो गई. दवा कारोबारी के भाई और बेटी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.

36 नए कोरोना मरीज मिले
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 773 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में नौचंदी थाने का हेड मुहर्रिर भी शामिल है. जेल में बंद तीन बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके अलावा दो हेल्थ केयर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब तक 2608 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. अब तक 2133 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में 376 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं. इनमें से 66 मरीज आइसोलेशन में है. वहीं अब तक 99 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.