ETV Bharat / state

मेरठ में बनेगी कैटल कालोनी, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मेरठ शहर में संचालित डेयरियों को शहर से बाहर स्थापित कराने के लिए कैटल कालोनी बनाये जाने के लिए जिला प्रशासन जमीन की तलाश कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर बुधवार को डीएम ने नगर निगम, एमडीए के अधिकारियों और पशुपालकों के साथ बैठक की.

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:05 AM IST

मेरठ: जनपद में संचालित डेयरियों को शहर से बाहर स्थापित कराने के लिए कैटल कालोनी बनाये जाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर स्तर पर जमीन की तलाश की जा रही है. जिसे लेकर जिलाधिकारी के बालाजी ने बुधवार को बचत भवन में कैटल कालोनी के संदर्भ में नगर निगम, एमडीए के अधिकारियों और पशुपालकों के साथ बैठक की.

जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में बनी डेयरियो को शहर से बाहर स्थापित किया जायेगा. जिसके लिए युद्धस्तर पर जमीन की तलाश की जा रही है. उन्होंने डेयरी संचालकों से कहा कि जब तक डेयरियां अन्य जगह स्थापित नहीं हो जाती हैं, तब तक डेयरी संचालक गोबर को नालियो में न बहाये तथा साफ-सफाई का विषेष ध्यान रखें.


जिलाधिकारी ने पशुपालकों से कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कैटल कालोनी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जितनी जमीन चाहिए अगर उतनी जमीन नहीं मिलती है तो जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा, जिससे भूमि की लागत बढ़ सकती है. उन्होंने पशुपालकों से कहा कि वह स्वयं भी जमीन की तलाश करें. बैठक में नगर आयुक्त मनीष बंसल, एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल और डेयरी संचालक उपस्थित रहे.

मेरठ: जनपद में संचालित डेयरियों को शहर से बाहर स्थापित कराने के लिए कैटल कालोनी बनाये जाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर स्तर पर जमीन की तलाश की जा रही है. जिसे लेकर जिलाधिकारी के बालाजी ने बुधवार को बचत भवन में कैटल कालोनी के संदर्भ में नगर निगम, एमडीए के अधिकारियों और पशुपालकों के साथ बैठक की.

जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में बनी डेयरियो को शहर से बाहर स्थापित किया जायेगा. जिसके लिए युद्धस्तर पर जमीन की तलाश की जा रही है. उन्होंने डेयरी संचालकों से कहा कि जब तक डेयरियां अन्य जगह स्थापित नहीं हो जाती हैं, तब तक डेयरी संचालक गोबर को नालियो में न बहाये तथा साफ-सफाई का विषेष ध्यान रखें.


जिलाधिकारी ने पशुपालकों से कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कैटल कालोनी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जितनी जमीन चाहिए अगर उतनी जमीन नहीं मिलती है तो जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा, जिससे भूमि की लागत बढ़ सकती है. उन्होंने पशुपालकों से कहा कि वह स्वयं भी जमीन की तलाश करें. बैठक में नगर आयुक्त मनीष बंसल, एमडीए सचिव प्रवीणा अग्रवाल और डेयरी संचालक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.