मेरठ: कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक व मोबाइल वैन के माध्यम से जनपद के युवाओं प्रेरित करने का शुभारंभ किया गया. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के पाठ्यक्रमों की जानकारी के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है. शुक्रवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने मेरठ में एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया.
तीन प्रमुख योजनाएं की जा रही संचालित
जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का उद्देश्य प्रदेश एवं समाज के हर वर्ग को हुनरमंद एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने का है. उन्होंने बताया कि कौशल सतरंग कार्यक्रम के तहत तीन प्रमुख योजनाएं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य संचालित की जा रही हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न ट्रेंडो में अप्रमाणित कुशल कारीगरों को प्रमाणित करने के लिए आरपीएल योजना संचालित की जा रही हैं. जिसके अंतर्गत कुशल कारीगरों को प्रशिक्षित कर उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
योजनाओं के बारे में दी जानकारी
कौशल सतरंग कार्यक्रम में जिला समन्वयक नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि युवाओं को अपने हुनर को निखारने का यह सुनहरा अवसर है. कार्यक्रम के दौरान संदीप सिंघल, मनोज कुमार, अमित मोहन, आकाशदीप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी टीमों को जिले के सभी ब्लॉकों में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया. जहां नुक्कड़ नाटक और एलईडी पर प्रचार के जरिए वह युवाओं को प्रेरित करेंगी.